
Last Updated on 11/05/2022 by Sarvan Kumar
Your challan is sent to court for disposal in Hindi. दोस्तों क्या आपका भी कटा है ट्रैफिक चालान और ये message आया है तो इस पोस्ट को पूरा पढें।
हम कोई ना कोई परिवहन साधन का प्रयोग तो करते ही हैं, और ना चाहते हुए भी कभी कभार हमारा traffic challan हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि हम व्यस्त होने के कारण documents (PUC, Insurance इत्यादि) अपडेट नही कर पाते। जल्दीबाजी में हम traffic rules(Redight jumping, not giving way to ambulance इत्यादि) तोड़ देते हैं। ऐसे हम सजा के भागी बन जाते हैं। New Motor vehicle Act 2019 लागू होने के बाद traffic rules को तोड़ने पर लगी penalties को कई गुना बढ़ा दिया गया है। हमें traffic rules के पालन करने के साथ-साथ अपने documents को अपडेट करते रहना चाहिए जिससे हम अपने जेब खाली होने से बचा सके।
कैसै भरना होता है traffic चालान?
Traffic challan आप on the spot भी कैश में भर सकते हैं। अगर आप on the spot challan भरने में असमर्थ है तो आप बाद में भी भर सकते हैं। कुछ challan आपको बाद ही में भरने होता है। आपके registered number पर message आएगा कि आपको कितना challan भरना है। उस message में एक link होगा जिसकी सहायता से आप online challan भर सकते है। यहां तक सब ठीक रहता है समस्या तब शुरू होती है जब आपको ये message मिलता है Your challan is sent to court for disposal.
कोर्ट में चालाक कई कारणों से पहुंच जाता है
जैसे कि आपने online challan submit करने की अंतिम तिथि को पार कर गए हों या आपको mobile number challan services के लिए registered नही हो।
इसके पहले कि और जानकारी के तरफ बढ़े मैं आपको एक आपबीती सुनाता हूँ। ( jankaritoday.com के एक reader द्वारा भेेेेजा गया)
दो साल षहल मेरे scooty का एक challan कटा था। यह challam PUC certificate की validity एक दिन पहले खत्म होने के कारण और हेल्मेट ना पहने होने का था। मैं अपने घर के पास ही था सो जल्दीबाजी में हेल्मेट नही पहनी और pollution certificate भी शाम में बनाने वाला था। खैर मुझे तब अंदाजा नही था इससे मुझे काफी परेशानी झेल पड़ सकती है। Traffic police वाले ने challan काटा और on the spot challan भरने के लिए मना कर दिया। उन्होने मेरी scooter की RC जमा कर ली। उन्होंने कहा आपके mobile पर chalan का message आ जाएगा वहाँ से आप online भर सकते हैं। मैनें काफी दिनों तक इंतजार किया पर कोई message नही आया। फिर Covid आ गया और स्थिति गंभीर हो गई। Covid के कारण lockbdown हो गया और ये काफी दिनों तक रहा। मुझे अपना काम बंद करना पड़ गया और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपना Coaching center बंद कर होम टाउन चला गया। लगभग दो साल के बाद 2021 में Covid के दूसरे wave कै ढीले पड़ने के बाद मैं फिर दिल्ली लौटा।
सबसे पहले चालान का याद आया और मैं इसे भरने के तरीके खोजने लगा। किसी ने बताया ये आसान है e-challan भर दो ये बहुत आसान है। मैं Delhi traffic police website पर गया और know your challan पर click किया और एक window खुला। उसमें challan संबंधित जानकारी मांगी जा रही थी।( challan no. Vehicle no. etc.) मैनें जानकारी भरी और मेरे चालान की जानकारी सामना आई। Online challan भरने का उसमें कोई link नही था। मैं कई दिनो तक check करता रहा पर को update नही दिखा। फिर मैने challan information के status पर click किया और वहां ये नजर आया।
The challan has been sent to court Mr. ***** . as your contact number is invalid and send to curt, online payment is not allowed. Please contact the sout DFc for dispose the challan.
मेरा first time challan कटा था तो मुझे awareness नही था कि court में चालान कैसे भरे जाता है। traffic challan भरने मैं 18 October 2021 को court पहुंचा तब तक 3 बज चुके थे। court गेट के बाहर ही एक व्यक्ति मिला और मुझसे आने का कारण पूछा , मैने बताया चालान भरना है। उसने मेरी । challan की रसीद ली और बोला हो जाएगा। मैं खुश हो गया कि गेट पर ही सही आदमी मिल गया। वह मुझे court के अंदर ले गया और सबसे पहले वह मुझे एक board के पास ले गया जहां traffic नियम के उलंघन के penalties और उसमें मिलने वाले सजा के बारे में लिखा गया था। मैं काफी परेशान हो गया क्योंकि Pollution certificate नही होने पर 10000/ और without helmet होने पर 1000 का challan था। ये काफी भारी रकम था, और सबसे बङी बात ये थे कि इसमें जेल जाने का भी प्रावधान था। मैं थोड़ा nervous हो गया। उस आदमी ने जो एक वकील भी था मुझे एक दूसरे वकील के पास ले गया। नया वकील मुझे कोर्ट परिसर में बिठाकर थोड़ी देर में आता हूं कहकर चला गया। आकर उसने मुझे एक offer दिया कि हम आपका काम 8000 में करवा देंगे और आपका RC और चालान भरने की रसीद भी ला दे देंगे मैं काफी खुश हुआ कि कुछ पैसे बच गए और काम भी जल्दी मे हो गया। उसने मुझसे एक form पर sign करवाया और मुझसे 8000 रुपये ले लिए। फिर वह दो मिनट में आता हूँ कहकर चला गया। मैं खुश हो रहा था चलो तुरंत काम खत्म हो गया। पिर थोडीं देर में आया और RC ना देकर 22 तारीख को माननीय JUDGE के सामने पेश होने का सुचना दे गया। मैं 22 तारीख की ठीक 10 बजे पहुंच गया। माननीय judge के सामने पेश हुआ, judge ने कुछ formal questions पूछा और 3000 पैसे जमाकर challan dispose करने का order दे दिया। मैं हक्क -बक्का रह गया सिर्फ 3000. तो क्या उस वकील ने मुझसे 5000 रुपये ज्यादा ले लिए था। अब मुझे पछतावा हो रहा थ। हद तो तब हो गई जब उसने मुझे ही 3000 जमा करने के लिए बोल दिया। मैने कहा आप खुद भरो क्योंकि 8000 तो मैं आपको पहले ही दे चुका हूं। पर उसने साफ मना कर दिया उसने कहा आपके पैसे खर्च हो गए क्योंकि आपका चालान काफी पुराना था और documents मिल ही नही रहे थे। court में मुझे तब तक काफी समय बीत चुका था और मैं थक गया था। कोर्ट बंद होने का टाइम नजदीक आ रहा था मजबूर मैनें खुद पैसे देकर challan भरा और मुझे RC वापस मिला।
मुझे आपलोगों से अनुरोध है कि अगर आपका भी court challan आया है तो आप खुद भरें और बिचौलिए के चक्कर में ना पड़े यह बहुत आसान है, इस post को ज्यादा से ज्यादा share करें और बिचौलिए से लुटने से उन्हे बचाए।


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |