
Last Updated on 27/08/2020 by Sarvan Kumar
सुखी जीवन के लिए चाणक्य की 10 बातें
1. जो बीत गया उसके लिए न पछताओ.
भविष्य की चिंता भी ना करो. बुद्धिमान मनुष्य केवल वर्तमान में जीते हैं.
2. धनवान व्यक्ति के अनेक सम्बन्धी होते है.
धनवान को ही मनुष्य कहा जाता है और पैसेवालों को ही पंडित समझा जाता है.
दुःख के साथी
मनुष्य को दुःख या विपत्ति में 3 ही साथ देते हैं-
1. संतान-पुत्र और पुत्री
2.पत्नी
3. भगवान् के भक्त.
3. वह मनुष्य धरती पर ही स्वर्ग को पा लेता है:
१. जिसके पुत्र आज्ञाकारी हैं.
२. जिसकी पत्नी आज्ञाकारी है और व्यव्हार अच्छा है.
३. जिसे अपने धन पर संतोष है.
4. उस घर में धन की देवी लक्ष्मी स्वयं वहां चली आती है जहाँ-
1. मूर्खों का सम्मान नहीं होता.
२. अनाज का अच्छी तरह तरह से भंडारण किया जाता है.
३. पति, पत्नी मे आपस मे लड़ाई बखेड़ा नहीं होता है.
5. इन 5 पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए-:
1. नदियां
2. जिन व्यक्तियों के पास अश्त्र-शस्त्र हों
3. नाख़ून और सींग वाले जानवर
4. औरतें
5. राज घरानो से सम्बन्ध रखने वाले लोग
सच्चा मित्र कौन है?
6. सच्चा मित्र वही है जो इन परिस्थितियों में साथ ना छोड़े:
1. जरूरत पड़ने पर
2. दुर्घटना या संकट में
3. अकाल में
4. जब युद्ध हो रहा हो
5. राजा के दरबार मे जाने पर , और
6. जब समशान घाट जाना पड़े.
7.ये सब करने से एक पंडित भी घोर कष्ट में आ जाता है.
मूर्खों को उपदेश देने से, दुष्ट पत्नी का पालन-पोषण करने से और किसी दुखी व्यक्ति के साथ अतयंत घनिष्ठ सम्बन्ध होने से एक पंडित भी घोर कष्ट में आ जाता है.
8. किसी बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास ना करे
एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें. क्योंकि अगर ये आपसे रुष्ट होते है तो आप के सभी राज से पर्दा खोल देंगे.
9. वो माता-पिता शत्रु के समान हैं जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देते हैं.
विद्याहीन बालक विद्वानों की सभा में वैसे ही तिरस्कृत किये जाते हैं जैसे हंसो की सभा मे बगुले.
10. जो लोग आपके सामने मीठी बातें करते हैं , आपके पीठ पीछे आपकी बर्बादी की योजना बनातें हैं.
ऐसे लोगों से बचें. ऐसे लोग उस विष के घड़े के समान है जिसकी उपरी सतह दूध से भरी है.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |