Sarvan Kumar 11/09/2018
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 27/08/2020 by Sarvan Kumar

घटना 4 सितंबर की है . बच्ची दिल्ली  केे एक नामी स्कुल में पढ़ती है. बच्ची नर्सरी में पढ़ती है.और उसकी उम्र 3.5 साल है. बच्ची के माता -पिता ने आरोप लगाया है कि बच्ची जब स्कूल से आयी तो उसके अंडरवियर पर खून लगा हुआ था .जब बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाया गया तो ये खुलासा हुआ की बच्ची के साथ कुछ किया गया है. टेस्ट से भी ये पुष्टी हुई की बच्ची के साथ छेड़ खानी हुई है .
बच्ची के पिता का कहना है की उनके पास सारे रिपोर्ट हैं. बच्ची के पिता ने पुलिस को खबर किया तो पुलिस आयी.

पुलिस ने कार्यवाई का वादा किया. पुलिस ने कहा की हम स्कूल में तहकीकात कर रहे हैं.लेकिन पुलिस बच्ची के माता पिता को ही प्रताड़ित करने लगी.

काउंसलिंग के नाम पर साढ़े तीन साल की बच्ची को उसके मां से अलग ले गए. बच्ची के मां को पता भी नही चला की कब बच्ची को मां से अलग ले गए. 3-4 लोगों नें बच्ची के माता पिता को डराया धमकाया. पुलिस ने अभी तक FIR भी दर्ज नही किया है .
पुलिस बच्ची से पूछ रही ये दादा ने किया , ये पापा ने किया.
पुलिस स्कूल को क्लीन चिट दे रही और कह रही जो कुछ हुआ घर पर हुआ , आप देखो.

लड़की पे पिता का कहना है की 2 अगस्त को जब आयी तो उसकी पैंटी गुम हो गयी थी. हमे लगा कोई बात नही शायद स्कूल के बाथरूम मे रह गया हो.

बच्ची के माता पिता का कहना है जो उनकी बच्ची के साथ हुआ किसी के बच्ची के साथ भी हो सकता है . हमें न्याय चाहिए.

परेशान माता पिता ने वीडियो जारी करके लोगों से मदद की गुहार लगाया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है .

Amazon deals of the day ( लूट लो )
क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट!
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content  को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer 

Leave a Reply