
Last Updated on 16/08/2020 by Sarvan Kumar
6 ways to impress a woman
स्त्री और पुरुष एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. एक मधुर और मज़बूत रिश्ते के लिए आपसी समझदारी की ज़रूरत होती है. लेकिन आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा की महिलाओं को समझना बहुत मुश्किल है. लेकिन अगर हम कुछ बातों का ख्याल रखें तो महिलाओं को समझने में आसानी हो सकती है. आइये जाने वो 6 बातें जिससे आप किसी महिला को अच्छे से समझ सकते हैं , उनको प्रभावित कर सकते हैं और अपने पार्टनर को खुश रख सकते हैं.
1. ना पड़े लड़कियों के पीछे
जी हाँ! लड़कियों को पीछे पड़ने वाले लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते. अगर आप सोचते हैं की किसी लड़की के पीछे पड़ने से वो आपसे इंप्रेस हो जाएगी तो आप गलत हैं. लड़कियों को वैसे लड़के पसंद आते हैं जो खुद पर फोकस्ड हैं , स्वाभिमानी हैं और अपने काम के प्रति समर्पित हैं. इसलिए अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हों तो उनसे बार- बार बात करने की कोशिस, बार-बार उनका धयान अपनी और आकर्षित करने की कोशिस बिलकुल ना करें.
2. लड़कियों को स्पेशल फील करवाना ना भूलें
लड़किया चाहती है की उनको कोई स्पेशल फील करवाए. इसलिए अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं तो उसको ये जताना कभी ना भूलें. जिस लड़की से आप प्यार करते हैं उसको सहज फील करवाएं, उनको खुश रखें और उनसे सलाह ले, और सलाह मानें.
3.अपने पार्टनर को दें सम्मान
एक मज़बूत रिश्ते के लिए ज़रूरी है कि एक दूसरे को सम्मान दें. हर महिला को अपने पार्टनर से सम्मान की उम्मीद होती है, जिसे अधिकतर पुरुष नजर अंदाज कर देते हैं. यह बात महिलाओं को काफी परेशान करती हैं और रिश्ते में दरार आने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि अपने पार्टनर को यह अहसास दिलाये की आप उनकी इज़्ज़त करते हैं. इसके लिए अपने दुःख- सुख अपने पार्टनर से शेयर करें. अपनी भावनाओं को उनके साथ ज़ाहिर करें. अपने प्रोब्लेम्स में उनकी राय लें.
4.अपने महिला पार्टनर को दें उनका हक़
आपकी पत्नी या महिला पार्टनर आपके सुख-दुःख में आपका साथ देती है. जब आप अपने जीवन में संघर्ष कर रहे होते हैं और कही दूर तक कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई देती वैसे स्थिति में जो एक इंसान आपकी हौसला अफ़ज़ाई करता है वो है आपकी पत्नी. इसलिए यह ज़रूरी है कि कामयाबी मिलने के बाद उस एक लड़की को वो सब मिलना चाहिए जिस पर उसका हक है.
5. रिलेशशिप में रखें धैर्य
जब आप किसी रिश्ते में आते हैं तो सिर्फ अपने पार्टनर की अच्छाईयां ही दिखाई देती है. लेकिन धीरे -धीरे एक दूसरे की उन बातों को भी जानते हैं जो आपको नापसंद होता है. ऐसे में आप बार-बार अपने पार्टनर को टोकना शुरू कर देते है जिससे रिश्ता बिगड़ने लगता है. इसलिए ज़रूरी है की अपने पार्टनर से हर मुद्दे पर खुल के बात करें समझाए और धैर्य से पेश आएं.
6. विश्वास जीतें
लड़किया चाहती हैं की कोई उनको दीवानो की तरह प्यार करें. कोई उनका हर परिस्थिति में साथ दे. इसलिए आप जिस लड़की से प्यार करते हों उनको यह विश्वास दिलाएं की ज़िन्दगी के धूप-छावं में आप उसका हमेशा साथ देंगे.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |