Sarvan Kumar 18/06/2018
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 27/10/2018 by Sarvan Kumar

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में एमबीबीएस कोर्स के लिए आयोजित करवाए गए एंट्रेस टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक AIIMS द्वारा एमबीबीएस कोर्स के लिए आयोजित करवाए गए एंट्रेस टेस्ट में इस साल 4 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. जबकि 2134 उम्मीवारों के 99 पर्सेंटाइल से अधिक मार्क्स आए हैं.
एम्स प्रवेश परीक्षा के जरिये सफल उम्मीदवारों को नई दिल्ली के साथ पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में एमबीबीएस कोर्स में भी दाखिले दिए जाएंगे.
इन सभी इंस्टिट्यूट्स में करीब 807 MBBS सीटें हैं. जुलाई के पहले सप्ताह से काउंसलिंग होगी.

Check your result at aiims.org

पिछले साल 15 जून को परिणाम घोषित किए गए थे. 2017 में गुजरात की निशिता पुरोहित ने 100 परसेंटाइल के साथ पूरे देश में टॉप किया था. उस परीक्षा में कुल 28,4,737 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 4905 छात्र पास हुए थे.

इस बार क्या है कट ऑफ?
AIIMS की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 98.8334496, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल कट-ऑफ तय हुई है.

बता दें कि परीक्षार्थियों के नतीजे फोन के माध्यम से नहीं बताए जाएंगे. साथ ही संस्थान सफल ना होने वाले उम्मीदवारों को अलग से जानकारी नहीं देगा और वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के मार्क्स और पर्सेंटाइल जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा में 3.5 लाख से 4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.

ऐसे करें AIIMS MBBS results 2018 चेक-
अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1- AIIMS के आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
स्टेप 2- Results पर क्लिक करें
स्टेप 3- Academic Courses पर क्लिक करें
स्टेप 4 – Result of MBBS Entrance Examination 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5- आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी
इसमें RESULT NOTIFICATION NO. 69/2018-List of candidates eligible for Seat Allocation / Online Counselling through Mock Round/1stRound for AIIMS-MBBS-2018(ROLL NUMBER WISE LIST)’ पर क्लिक करें. जिसमे आप अपना रिजल्ट देख सकते

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.
 

Leave a Reply

Discover more from Jankari Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

See List of: