Ranjeet Bhartiya 05/02/2023
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 13/03/2023 by Sarvan Kumar

भूमिहार मुख्य रूप से भारत के बिहार राज्य और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में पाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण जाति है, जो अपनी कुशाग्र बुद्धि और लड़ाकू प्रवृत्ति के लिए जानी जाती है. इस समुदाय के लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था. आजादी के बाद इस समाज के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर देश को मजबूत बनाने का काम किया है. सशस्त्र बलों और प्रशासनिक सेवाओं में समुदाय की मजबूत उपस्थिति है. आइए इसी क्रम में जानते हैं भूमिहार अधिकारियों के बारे में.

भूमिहार अधिकारियों की सूची

भूमिहार अधिकारियों की सूची बहुत लंबी है, इसलिए सभी के बारे में एक लेख में बताना संभव नहीं है. यहां हम केवल कुछ महत्वपूर्ण और लोकप्रिय भूमिहार अधिकारियों के बारे में बता रहे हैं.

विनोद राय

विनोद राय (Vinod Rai) (जन्म 23 मई 1948) एक पूर्व IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने भारत के 11वें नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के रूप में कार्य किया. वह बाहरी लेखा परीक्षकों के संयुक्त राष्ट्र पैनल के वर्तमान अध्यक्ष और भारतीय रेलवे के मानद सलाहकार और रेलवे काया कल्प परिषद के सदस्य हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था.

अभयानंद

अभयानंद (Abhyanand) एक आईपीएस अधिकारी और शिक्षाविद् हैं. 1977 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद अभयानंद को बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी के रूप में चुना गया था. उन्होंने 2011 से 2014 तक बिहार के डीजीपी के रूप में कार्य किया.
प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार के साथ मिलकर गरीब बच्चों को IIT की तैयारी कराने के लिए सुपर 30 की शुरुआत की थी.

अरविंद कुमार शर्मा

अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma) गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्ष 2021 में उन्होंने अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं और पूर्वांचल के मऊ के रहने वाले हैं.

विभूति नारायण राय

विभूति नारायण राय (Vibhuti Narayan Rai)(जन्म 28 नवंबर 1950) भारत के एक पूर्व पुलिस अधिकारी और लेखक हैं. 1971 में और 1975 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए. उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई संवेदनशील जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया. राय का जन्म आजमगढ़ के एक भूमिहार परिवार में हुआ था.

किशोर कुणाल

किशोर कुणाल (Kishor Kunal) (जन्म 1950) बिहार राज्य से भारतीय पुलिस सेवा के एक पूर्व अधिकारी हैं. 1972 में कुणाल गुजरात कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने.सामाजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कुणाल पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव भी हैं.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.
 

Leave a Reply

Discover more from Jankari Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

See List of: