बिहार में कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी को रोकने के लिए राज्य में स्वास्थ्य मंत्रालय तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, नियमित रूप से हाथ धोने तथा अन्य जरूरी सतर्कता बरतने को करने को कहा जा रहा है.
इसी क्रम में एक कठोर निर्णय लेते हुए राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है. बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि आगे से अगर सार्वजनिक स्थलों पर कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने पकड़ा जाता है तो उसे ₹50 जुर्माने का भुगतान करना होगा. साथ ही उन्हें सरकार के तरफ से 2 मास्क मुफ्त में दिए जाएंगे. मुफ्त में मास्क वितरण का उद्देश्य लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना है.
सूचना सचिव ने बताया कि, कोरोना से उत्पन्न हुई वर्तमान परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार द्वारा तेज गति से उन जरूरतमंद परिवारों के लिए नए राशन कार्ड बनवाए जा रहे हैं जिनके पास नहीं हैं. अभी तक गैर राशन कार्ड धारी जरूरतमंद परिवारों के लिए 23 लाख 32 हजार 835 नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. वहीं, अब तक कुल 7,89,756 नए राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है. सरकार द्वारा 15 जुलाई तक सभी नए राशन कार्ड के वितरण का लक्ष्य तय किया गया है.
बता दें कि बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. आज अब तक 349 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर एक 11,457 हो गई है. अभी राज्य में 2,881 एक्टिव केस हैं. 8,488 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. वहीं, कोरोना से अब तक राज्य में 88 लोगों की जान गई है.
बिहार का पटना जिला कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब तक यहां कोरोना के 965 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 12 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गवा चुके हैं. बिहार के अन्य जिलों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या इस प्रकार है: भागलपुर 568, मधुबनी 497, बेगूसराय 476, सिवान 472, मुजफ्फरपुर 444, मुंगेर 396, रोहतास 370, समस्तीपुर 368, कटिहार 355, दरभंगा 351, नालंदा 347, नवादा 339, खगरिया 321, पूर्णिया 310, गोपालगंज 304, औरंगाबाद 283, भोजपुर 273, सुपौल 272, गया 266, पश्चिम चंपारण 264, सारण 262, जहानाबाद 257, सहरसा 256, पूर्वी चंपारण 242, बांका 240, बक्सर 232, मधेपुरा 216, वैशाली 216, कैमूर 208, किशनगंज 194, शेखपुरा 167, सीतामढ़ी 150, लखीसराय 136, अररिया 133, अरवल 117, शिवहर 96 और जमुई 94.