
Last Updated on 30/08/2020 by Sarvan Kumar
ठाकरे-
ठाकरे 2019 में आने वाली बॉलीवुड की एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है।
यह फिल्म 10 जनवरी, 2019 को बाल ठाकरे के 93वें जन्मदिन पर रिलीज होगी।
निर्देशक-इस फिल्म के निर्देशक हैं अभिजीत पांस।
निर्माता-फिल्म के निर्माता है श्रीकांत भासी, वर्षा राऊत पूर्वासी राऊत और विधिता राऊत ने।
लेखक-इस फिल्म को लिखा है श्रीकांत भासी और संजय राउत ने। आपको बता दें संजय राऊत शिवसेना के नेता हैं।
फिल्म के कलाकार-
फिल्म में बाल ठाकरे के किरदार को निभाया है नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने।
फिल्म के अन्य कलाकार हैं-अब्दुल कादिर अमीन, लक्ष्मण सिंह राजपूत, अनुष्का जाधव निरंजन जाविर।
रिलीज डेट-यह फ़िल्म 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।
सुपर 30 –
‘सुपर 30 ‘ 2019 में रिलीज होने वाली एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म पटना के गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है।
निर्देशक-फिल्म को निर्देशित किया हैं विकास बहल और कबीर खान।
निर्माता-फिल्म के निर्माता है अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना ,साजिद नाडियावाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट।
फिल्म के कलाकार-
फिल्म में आनंद कुमार के रोल को निभाया है सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने।
फिल्म के अन्य कलाकार हैं- विरेंद्र सक्सैना, मृणाल ठाकुर, नंदी सिंह और पंकज त्रिपाठी।
संगीत-फिल्मी म्यूजिक दिया है अजय अतुल ने।
रिलीज डेट-सुपर 30 25 जनवरी ,2019 को रिलीज होगी।
चीट इंडिया-
चीट इंडिया इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म है।
निर्देशक-फिल्म के निर्देशक है सौमिक सेन।
निर्माता– फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, किशन कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और प्रवीण हाशमी ने।
लेखक– फिल्म को लिखा है सौमिक सेन ने।
फिल्म के कलाकार-
फिल्म के कलाकार हैं इमरान हाशमी और श्रेया।
रिलीज डेट-फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।
मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी
मनी मनी मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 2019 रिलीज होने वाली एक ऐतिहासिक बायोग्राफिकल फिल्म है। फिल्म की कहानी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित है।
निर्देशक-फिल्म के निर्देशक है क्रिश और कंगना राणावत।
निर्माता-फिल्म के निर्माता है ज़ी स्टूडियोज कमल जैन और निशांत पित्ती।
लेखक-फिल्म की कहानी को लिखा है के वी विजेंद्र प्रसाद ने। फिल्म के गानों को लिखा है प्रसून जोशी ने।
फिल्म के कलाकार-इस फिल्म में कंगना राणावत रानी लक्ष्मी बाई के भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकार हैं जिशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, अंकिता लोखंडे, यश टोंक , इत्यादि। फिल्में अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे की भूमिका में नजर आएंगे।
रिलीज डेट-यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।
रनिंग टाइम- फिल्म लगभग 3 घंटे की है (175 मिनट)
बजट-फिल्म का बजट 125 करोड़ का है।

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |