
Last Updated on 16/09/2020 by Sarvan Kumar
ताजा खबरें 16.09.20
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा जिले में नए एम्स की स्थापना की को मंजूरी दी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के दरभंगा में एम्स की स्थापना के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि इससे राज्य के लोगों को super-speciality स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी और डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के बड़े पूल भी का निर्माण होगा.
2. कुपोषण से निपटने के लिए मध्यप्रदेश के आंगनबाड़ियों में बच्चों को दूध दिया जाएगा, अंडे नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
3. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 1575 ताजा मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.61 हो गई है.वहीं, 5 मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 836 हो गया है. प्रदेश में कोरोना के कुल 13,731 एक्टिव केस हैं: स्वास्थ्य विभाग बुलिटिन
4. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की अदालत ने करीब 3 महीने पहले 11 साल की बच्ची के बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 20 साल की सजा सुनाई है.
5. महाराष्ट्र में कोरोना के 20,482 ताजा मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,97,856 हो गई है. वहीं, 515 लोगों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 30,409 हो गया है
6. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पश्चिम बंगाल में 8000 से अधिक ब्राह्मण पुजारियों को ₹1000 मासिक वित्तीय सहायता और मुफ्त आवास देने की ममता बनर्जी सरकार की घोषणा की आलोचना करते हुए इसे मजाक करार दिया है तथा आरोप लगाया है कि वर्तमान में बंगाल में बंगाली भाषा हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है.
7. बिहार में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों को आधिकारिक रूप से ₹400000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
8. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू कोरोना संक्रमित पाए गए
9. दिल्ली में कोरोना के 4,263 मरीजों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.25 लाख हो गई है. अब तक 4,806 लोग कोरोनावायरस के कारण अपनी जान गवा चुके हैं.
10. अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के बाद जम्मू कश्मीर पूरी तरह से राष्ट्र की मुख्य धारा में एकीकृत हो गया है: सरकार
11. सरकार ने 24 मार्च को लॉकडाउन देशव्यापी लॉकडाउन लगाकर 14-29 लाख कोरोना मामलों तथा 37,000-78,000 मौत को रोका: नित्यानंद राय गृह राज्य मंत्री
12. इस साल मार्च और अगस्त के बीच में सुरक्षा बलों ने 138 सुरक्षाबलों को ढेर किया: सरकार
13. कोरोनावायरस के कारण अब तक 100 पैरामिलिट्री फोर्स के जवान जवानों की मौत हुई है: सरकार
14. कोरोनावायरस महामारी के बीच भारत को 20 बिलियन का एफडीआई मिला: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रींगला
15. छत्रपति शिवाजी महाराज के आधार पर बनाई गई शिवसेना अब कांग्रेस सेना बन गई है: रामस्वरूप शर्मा, बीजेपी सांसद
16. ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के के बाद अभिनेत्री कंगना राणावत ने बीएमसी से हर्जाने के रूप में 2 करोड़ की मांग की.
17.वर्तमान में जम्मू कश्मीर में 227 लोग डिटेंशन में हैं और कोई भी व्यक्ति हाउस अरेस्ट नहीं है: सरकार
18. उत्तर प्रदेश में 1 दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 113 लोगों की कोरोनावायरस से मौत, मौत का आंकड़ा 4,604 हुआ. पिछले 24 घंटे में 6,895 मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,24,036 हुई; एक्टिव मामले बढ कर 67335 हुए.
18. भारत में केवल 4 ऐसे राज्य हैं जहां कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 50000 से ज्यादा है: स्वास्थ्य मंत्रालय
19. भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली दफ्तर में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
20. तुर्की भारत के अंदरूनी मामलों पर बयान बाजी बंद करें भारत.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |