
Last Updated on 18/10/2020 by Sarvan Kumar
1. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 61,871 नए मामले सामने आए हैं तथा 1033 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 74,94,552 है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7,83,311 हो गई है. अब तक 65,97,210 लोग ठीक हो चुके हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,14,031 हो गया है.
2. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मंथन तेज हो गया है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह, नीरज शेखर और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की दावेदारी तय मानी जा रही है. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को भी मिल सकता है मौका.
3. बिहार के पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार का पटना एम्स में रविवार को निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे.
4. हैदराबाद में बारिश और बाढ़ से कहर. अब तक 50 लोगों की मौत. मौसम विभाग का अलर्ट हैदराबाद में अगले 6 दिनों तक हो सकती है तेज बारिश. तेज बारिश के कारण हैदराबाद के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
5. दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3.96 करोड़ पार कर गया है, जबकि मृतकों की संख्या भी 11.10 लाख हो गई है. अब तक 2.96 करोड़ लोग ठीक हुए हैं. दुनिया में कोरोनावायरस के एक्टिव है मामलों की संख्या 88.51 लाख है.
6. 17 अक्टूबर को देश में कुल 9,70,173 नमूनों के टेस्ट के बाद देश में अब तक कुल 9 करोड़ 42 लाख 24 हजार 190 कोरोनावायरस सैंपल की टेस्ट की जा चुकी है: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
7. एयर बबल अरेंजमेंट की के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच हवाई सेवा हवाई सेवाएं 28 अक्टूबर से शुरू की जाएंगी.
8. बलिया में हुए 46 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है: आईजी एसटीएफ अमिताभ यश
9. भारतीय वायुसेना ने आज नीट 2020 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करने पर वेटरन sergeant राजेंद्र कुमार राव (सेवानिवृत्त) की बेटी आकांक्षा सिंह को बधाई दी.
10. इरफान पठान को अनुराग कश्यप द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न उत्पीड़न के बारे में बताया था, उनकी चुप्पी से निराश हूं: अभिनेत्री पायल घोष
11. बिहार विधानसभा चुनाव: गोपालगंज सदर से लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव बसपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव.
12. भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का चेन्नई में सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
13. भारत की प्रत्येक इंच भूमि के लिए सरकार सतर्क, भारत की जमीन कोई नहीं ले सकता: लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
14. आगामी विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार हीं बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे: अमित शाह
15. पंजाब के लुधियाना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने 4 साल की बेटी की हत्या कर दी है. महिला इस बात से परेशान थी कि उसे 2 महीने पहले एक और लड़की हुई थी और उसे कोई बेटा नहीं था.
16. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 35 लोगों की मौत हुई है तथा 3259 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5981 हो गई है, जबकि कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3.27 लाख हो गई है.
17. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा पर केंद्रित “मिशन शक्ति” की शुरुआत की, कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों से सख्ती निपटा जाएगा.
18. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 115 (धर्म जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने), 295 A (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) तथा 124a (देशद्रोह) का मामला दर्ज किया गया है.
19. इस बार NEET परीक्षा में सबसे ज्यादा त्रिपुरा तथा उसके बाद महाराष्ट्र के उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
20. इंडियन प्रीमियर लीग: कल शारजाह में खेले गए एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया.
दुबई में खेले गए दूसरे मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |