Sarvan Kumar 19/10/2020

Last Updated on 19/10/2020 by Sarvan Kumar

1. नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. आज देवी दुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा होती है.
2. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से एक बार फिर हुई बड़ी गलती, जम्मू-कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा. सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा!
3. राजस्थान के जालौर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार, 6 आरोपियों ने पहले दो चचेरी बहनों को किडनैप किया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. पहाड़ी इलाके में बेहोश मिली दोनों पीड़िता.
4. 7 महीने के बाद फिर से शुरू हुआ मुंबई मेट्रो 1350 की जगह 350 लोगों को होगी सफर की इजाजत, हर 8 मिनट पर चलेगी यह ट्रेन
5. बीते 5 साल में 7 नए IIM स्थापित किए गए हैं जबकि उससे पहले देश में 13 IIM थे. इसी तरह से 6 दशक तक देश में सिर्फ 7 AIIMS थे जबकि साल 2014 के बाद उससे दुगने यानी 15 AIIMS स्थापित हो चुके हैं या फिर शुरू होने की प्रक्रिया में हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
6. आजादी के इतने वर्षों बाद भी साल 2014 से पहले तक देश में 16 IITs थे. बीते 6 साल में औसतन हर साल एक नई IIT खोली गई है, इसमें से एक कर्नाटका के धारवाड़ में भी खुली है. 2014 तक भारत में 9 IIT थी, उसके बाद 5 सालों में 16 IITs बनाई गई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 75 लाख पार कर गया है. कल कोरोना के 55,722 नए मामले सामने आए हैं तथा 579 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 75,50,273 हो गया है. कोरोना के एक्टिव मामलों में 11256 की गिरावट दर्ज की गई है. अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7,72,055 हो गई है. अब तक देश में कोरोना के 66,63,608 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 114610 हो गया है.
8. 18 अक्टूबर को देश में कोरोना के कुल 8,59,786 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद देश में अब तक 9 करोड़ 50 लाख 83 हजार 976 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है: इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च
9. मैं तेजस्वी यादव को किसी भी मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती देता हूं. वह 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करके भ्रम फैला रहे हैं. 15 साल में जो राष्ट्रीय जनता दल नहीं कर सकती, वह 1 दिन में कैसे करेगी: नित्यानंद राय
10. मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ अपशब्दों के प्रयोग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौन व्रत पर बैठे. इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिया धरना
11. 2019 लोकसभा चुनाव में पिता शत्रुघ्न सिन्हा के हार का बदला लेने के लिए नहीं बल्कि पटना के लोगों के कल्याण लिए चुनाव लड़ रहा हूं: लव सिन्हा, बांकीपुर विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार
12. पिछले 3 हफ्ते में देश में कोरोनावायरस मामलों के नए मामलों और मौतों में कमी आई है. हम सर्दियों के मौसम में भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर से इंकार नहीं कर सकते हैं: नीति आयोग द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख वी के पॉल
13. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 28 लोगों की जान गई है, जिसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 6000 से ऊपर चली गई है. 3299 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 3,31,117 हो गई है.
14. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दहेज की मांग को लेकर 35 वर्षीय महिला की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी: पुलिस
15. तेलंगना के मुलुगू जिले में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए.
16. उत्तर प्रदेश लगभग 7 महीने के अंतराल के बाद कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए आज फिर से स्कूल खुलेंगे.
17. भदोही: निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा उनके बेटे और एक अन्य के खिलाफ 2014 में एक लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि ‘विधायक ने प्रयागराज में अपने निवास तथा वाराणसी के एक होटल में उस लड़की का यौन उत्पीड़न किया. विधायक लड़की को वीडियो कॉल किया करते थे तथा आपत्तिजनक तस्वीरें भेजा करते थे लड़की ने हमें सबूत दिया है.
18. मध्य प्रदेश में 25 से ज्यादा सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुरू हो गए हैं ऐसे में राजनेता अपनी मर्यादा और गरिमा बोलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को “आइटम” बोल दिया है.
19. बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा के प्रभावी प्रभारी भूपेंद्र यादव का दावा- हम तीन चौथाई बहुमत से बनाने जा रहे हैं सरकार. बाकी दल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.
20. दुनिया में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा चार करोड़ पार, वही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11.15 लाख से ज्यादा हो गई है. संक्रमण की चपेट में आये 2.99 करोड़ लोग रिकवर भी हुए हैं.

Leave a Reply