
Last Updated on 27/08/2020 by Sarvan Kumar
Breaking news 28 August 2020
1. रिया मेरे बेटे की हत्यारी है. वह मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिला रही थी. जांच एजेंसी को चाहिए कि रिया और उसके सहयोगियों को तुरंत गिरफ्तार करें: सुशांत सिंह राजपूत के पिता
2. 8 जून को सुशांत और रिया के बीच झगड़ा हुआ था. सुशांत का घर छोड़ने से पहले रिया ने एक आईटी प्रोफेशनल के मदद से आठ हार्ड ड्राइव नष्ट कराया: सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के फ्लैटमेट
3. चीन का दुश्मन देश वियतनाम भारत से खरीदेगा खतरनाक ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल. भारत और रूस ने मिलकर बनाया था यह मिसाइल. रूस ने इस मिसाइल के निर्यात की अनुमति दी.
4. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बनने वाले हैं माता-पिता. जनवरी 2021 में उनके घर आएगा नन्हा मेहमान.
5. भारत में तेज रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोनावायरस का प्रकोप. पिछले 24 घंटे में 1 दिन में सबसे ज्यादा 75,760 नए मामले सामने आए. वहीं, 1027 मरीजों की मौत हुई है. भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33,10,235 हो गई है, जिसमें से 25,23,772 ठीक हो चुके मरीज, 7,25,991 एक्टिव केस तथा 60,472 एक्टिव मामले शामिल हैं.
6. बुधवार को आंध्र प्रदेश में करीब 11,000 नए मरीज सामने आए हैं और 81 मरीजों की मौत हुई है.
7. कर्नाटक में कोरोना के 8000 नए मामले सामने आए हैं ,जबकि 133 लोगों की इस जानलेवा वायरस से जान गई है.
8. तमिलनाडु में कोरोना के लगभग 6000 मामले सामने आए हैं और 118 लोगों की मौत हुई है.
9. राजस्थान में 7 सितंबर से सभी धार्मिक स्थल फिर से आम जनता के लिए खोले जाएंगे.
10. उड़ीसा में 1 दिन में सबसे ज्यादा 3,384 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 90,986 हुई. 7 मरीजों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 448 हो गया है.
11. पंजाब में कोरोना के कारण 41 मरीजों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,219 हुआ. 1,513 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना की संख्या बढ़कर 46,090 हुई राज्य में अब 14,640 एक्टिव मरीज.
12. हरियाणा में 1 दिन में मिले सबसे ज्यादा 1397 मरीज जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58,005 हो गई है. बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 634 हो गया है. राज्य में अब कोरोना के 9758 एक्टिव मामले: हरियाणा सरकार
13. उत्तराखंड में कोरोना के 530 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16549 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग
14. बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोनावायरस के 1854 नए मामले सामने आए, 28 की मौत. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,39,532 हुई,अब तक 7502 लोगों की मौत: बीएमसी
15. गुजरात में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 90,140 हो गई है. अब तक राज्य में 2,947 लोगों की मौत.
16. दिल्ली में कोरोना के 1693 नए केस की पुष्टि के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,65,764 हो गई है. अब तक दिल्ली में 4347 लोगों की मौत.
17. केरल में कोरोना के रिकॉर्ड 2476 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 64,354 हो गई है. 13 लोगों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 257 हो गया है.
18. आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी, एक दिन में ही मिले रिकॉर्ड 10,830 नए मरीज. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,82,470 हो गई है. 81 नए मौतों के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,541 हो गया है.
19. दिल्ली दंगे के आरोपी जेएनयू के छात्र सरजील इमाम को 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया.
20. 26 अगस्त को देश में कुल 9,24,998 टेस्ट किए गए. देश में अब तक कुल 3 करोड़ 85 लाख 76 हजार 510 टेस्ट किए जा चुके हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |
See List of: |