Ranjeet Bhartiya 29/05/2018
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 18/04/2020 by Sarvan Kumar

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल समेत चार छात्रों ने टॉप किया है. इन सभी को 500 में से 499 नंबर मिले हैं.

इन चारों ने किया टॉप

नाम मार्क्स स्कूल
  प्रखर मित्तल 499/500 डीपीएस गुड़गांव
रिमझिम अग्रवाल 499/500 आरआर पब्लिक स्कूल
नंदिनी गर्ग 499/500 स्कॉटिश इंटरनेशन स्कूल, शामली
श्रीलक्ष्मी 499/500 भवन विद्यालय, कोचीन

टॉप-3 पोजिशन में 17 लड़कियां

10वीं बोर्ड के रिजल्ट में इस साल टॉप-3 पोजिशन पर 25 स्टूडेंट्स रहे. इनमें पहली रैंक पर 4, दूसरी रैंक पर 7 और तीसरी रैंक पर 11 स्टूडेंट्स रहे. इनमें से पहली रैंक में ही 4 में से 3 लड़कियां रहीं, जबकि ओवर ऑल टॉप-3 पोजिशन पर 25 में से 17 लड़कियों ने कब्जा किया.

लड़कियां ने मारी बाज़ी

इस साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.67% रहा, वहीँ 85.32% लड़के ही पास हो पाए. इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पासिंग प्रतिशत में 3.35% का इज़ाफ़ा हुआ.  2017 में 92.05% लड़कियां और 93.04% लड़के पास हुए थे. जबकि 2016 में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 96.36% और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.11% रहा था.

लगातार तीसरे साल गिरा पासिंग प्रतिशत

इस साल कुल पासिंग प्रतिशत 86.70% रहा, जो पिछले साल से 4.25% कम है. ये लगातार तीसरा साल है, जब 10वीं क्लास का पासिंग प्रतिशत गिरा है. 2017 में पासिंग प्रतिशत जहां 90.95% रहा था, वहीं 2016 में 96.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि 2015 में 98.64% स्टूडेंट्स पास हुए थे.

टॉप-3 रीजन

1. तिरुवनंतपुरम : 99.60%
2. चेन्नई : 97.37%
3. अजमेर : 91.86%

इंस्टीट्यूशन वाइज रिजल्ट

1. जवाहर नवोदय विद्यालय 97.31%
2.केंद्रीय विद्यालय 95.96%
3.प्राइवेट स्कूल 89.49%
4.सरकारी स्कूल 63.97%
5.सरकारी सहायता प्राप्त 73.46%
6.सीटीसीए 86.43%
7.फॉरेन स्कूल 98.32%

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

– सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
– यहां पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालकर सबमिट करें.
– सबमिट करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा। स्टूडेंट्स फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
– इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम 5 मार्च से शुरू हुए थे, जो 4 अप्रैल तक चले थे. इस साल 16,38,428 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे.

गूगल सर्च के जरिए रिजल्‍ट 

1. http://www.google.com ओपन करें।
2. ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 10 results’ सर्च करें।
3. गूगल पर सर्च विंडो नजर आएगी, अब इसमें अपना रोल नंबर और जन्‍म तारीख डालें।
4. डिटेल सबमिट करते ही रिजल्‍ट सामने आएगा।

SMS के जरिए रिजल्ट 

स्‍टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्‍ट देख सकते हैं। स्टूडेंट 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.
 

Leave a Reply

See List of: