
Last Updated on 11/04/2023 by Sarvan Kumar
चमार अनुसूचित जाति श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत एक दलित समुदाय है. चमार जाति समूह में 150 से अधिक जातियों/उपजातियां शामिल हैं, जैसे कि आदिधर्मी, चमार, चामड़, जाटव, रैदासी, रविदासी, मोची, रैगर, आदि. इनके उपनामों में भी बड़ी विविधता देखी गई है. आइए जानते हैं चमार जाति के उपनाम के बारे में.
चमार जाति के उपनाम
पेशे, व्यवसाय या निवास स्थान से उपनाम रखने की प्रवृत्ति भारत में प्रचलित है. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उपनामों की आवश्यकता दुनिया के मुख्य भागों में एक हालिया घटना है. औपनिवेशिक काल के दौरान भारत में उपनाम अनिवार्य हो गए थे. नौकरशाही पहचान और वर्गीकरण तथा स्कूलों और अन्य नागरिक और सैन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए उपनामों की आवश्यकता महसूस हुई. जहां तक चमार समुदाय के उपनामों का सवाल है, इस समुदाय के लोग बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रकार के उपनामों का उपयोग करते हैं. आइए इसके बारे में निम्नलिखित बिंदुओं से जानते और समझते हैं-
सामान्य उपनाम Generic Surnames):
इस समुदाय के कोई लोग अपने परंपरागत उपनामों का त्याग करके सामान्य उपनामों का उपयोग करते हैं, जो जाति विशिष्ट नहीं हैं. उदाहरण के तौर पर दिवाकर आनंद, अनंत, कुमार, लाल, सिंह, चौधरी, आदि. इस समुदाय के शिक्षित और सरकारी नौकरियों में कार्यरत व्यक्ति अपने उपनाम के रूप में “सिंह” लिखते हैं.
राजपूतों के उपनाम:
कहीं-कहीं यह भी देखा गया है कि इस समुदाय के लोग अपने उपनाम के रूप में राजपूत उपनामों का प्रयोग भी करते हैं, जैसे कि “सिंह”, आदि. यह इंगित करता है कि इस समुदाय के लोग वास्तव में राजपूतों के वंशज हैं जो अपने अशुद्ध पेशे के कारण सामाजिक पदानुक्रम में नीचे चले गए.
राज्यवार चमार जाति के उपनाम
उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस समुदाय के लोग थेगर, निखर, चंदौर, सकरवार, जाटव, रंगिया, गौतम और कुरील आदि उपनामों का प्रयोग करते हैं.
राजस्थान
राजस्थान में समुदाय के लोग मेघवाल, रैगर, मोची, आदि उपनामों का प्रयोग करते हैं.
गुजरात
गुजरात में इस समुदाय के लोग अपने उपनाम के रूप में भांभी, चमड़िया, चमार, चमगर, खाल्पा, माचिगर, मोचीगर, रोहिदास और रोहती आदि लगाते हैं.
अन्य उपनाम:
इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न स्रोतों के के अनुसार चमार समुदाय में पाए जाने वाले अन्य लोकप्रिय उपनाम इस प्रकार हैं:-बांगर, बसरा, भुट्टा, चुंबर, दुघ, जस्सल, कैंथ, लीर, महाय, माहेय, माही, रानू, सिम्क, सिंघमार, जस्सी, चुमेर, शीमर, हीर, बंगा, भारद्वाज, काजला, राम, संधू, कुमार, कुमारी, जस्सल, मेहमी, जनगल, बधान, राजू, झिम, लाल, ढांडा, आजाद, कर्रा, बसन, लोच, चूर, करलूपिया, शिवगोत्रा, बंगोत्रा, कलसी, अंगुरल, डाबी, दलिया, धूपद, लंगेह, गुमरवाल, मेहरदा, महंदिया, गोथवाल, सहोता, सिद्धू, कलसी, भिंझी, गोठरवाल, भटोआ, भट्टी, बुधल, कामेरिया, लोहत, रैली, जमात, जाखू, लधर, चावला, लोई, पुअर, धनिया, रंगा, जोहल, दहिया, गहलोत, महानिरता, मेहंदी, मुवाल, निंभोरिया, राव, सोआन, चौहान, संपत, बसनपाल, सरोया, बाल, भोला, रत्तू, क्विरदी, तूरा, सालहन, रवि, सुमन, सरोआ, सिमर, भट्टी, पलेथु, धीराना, कटारिया, विर्क, वालिया, सोहपाल, सोनी, आदि.
References;
•Delhi Ki Anusuchit Jatiyan Va Aarakshan Vyavastha
By Ramesh Chander · 2021
•Global Encyclopaedia of the North Indian Dalits Ethnography (2 Vols. Set)
2007
•People of India: Uttar Pradesh (3 pts.)
By Kumar Suresh Singh · 2005
Race, Caste, and Difference in India and the United States
By Gyanendra Pandey · 2013
•Gazetteers: Gandhinagar District
By Gujarat (India) · 1980
•Gujarat Part 1, 2003
Publisher:Anthropological Survey of India
•The Grammar of Caste
Economic Discrimination in Contemporary India
By Ashwini Deshpande · 2011
•People of India: The scheduled castes
By K. S. Singh · 1992
Publisher:Anthropological Survey of India
•Census of India, 1981, Gujarat · Part 10
1983

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |