Last Updated on 19/09/2020 by Sarvan Kumar
कोरोना update
1. एक बार कोरोना से रिकवरी के बाद दोबारा हो सकता है संक्रमित होने का खतरा। दिल्ली में कुछ लोग कोरोना से दुबारा संक्रमित पाए गए हैं।
2.कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर है. रूस वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक भारत को देने के लिए तैयार हो गया है.
3. बढ़ते कोरोना केसों की संख्या को देखते हुए मुंबई में 30 सितम्बर तक धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है.
4.लगातार मास्क पहने रखना हमारे फेफड़ों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ‘योगा एंड वेलनेस कोच’ अनुराधा गुप्ता कहना है कि लगातार मास्क पहनकर सांस लेने से हमारी फेफड़ों और इम्यूनिटी पर काफी बुरा असर पड़ता है.
5.श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 97 लोगों की गई जान सरकार ने संसद में बताया।
6.पटना में मास्क न लगाना पड़ेगा भारी, पकड़े गए तो जाना पड़ सकता है आइसोलेशन सेंटर।
7. लॉकडाउन के दौरान एक करोड़ से ज्यादा प्रवासी कामगार अपने राज्य लौटे।
8. सरकार 18 दिन के मानसून सत्र को 10 दिन में खत्म कर सकती है, 2 मंत्रियों समेत 30 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ी।
9.कोविड 19 का ट्रीटमेंट करवाकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं हिमानी शिवपुरी।
10. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,337 सामने आए इसके साथ ही कोरोना श्रमिकों की संख्या 53 लाख पार कर गई है।