
Last Updated on 21/04/2020 by Sarvan Kumar
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1336 नए मामले सामने आए हैं तथा इस जानलेवा वायरस के कारण 47 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ हीं देश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 18659 हो गई है, जिसमें से 14813 एक्टिव मामले हैं, 3254 लोग रिकवर हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा 593 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है. आज 10:00 बजे जारी किए गए महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 472 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4666 हो गई है, जिसमें से 3862 एक्टिव मामले हैं. अब तक 572 संक्रमित रिकवर हुए हैं, जबकि 232 लोगों की जान जा चुकी है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है. इनमें से 1603 एक्टिव मामले हैं, 431 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 45 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोनावायरस हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं तथा 2 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना मरीजों, सक्रिय मामलों, ठीक हुए मरीजों केस तथा मृतकों की जानकारी क्रमशः इस प्रकार है:
गुजरात (1939, 1763, 105, 71)
राजस्थान (1628, 1398, 205, 25)
तमिलनाडु (1520, 1046, 457, 17)
मध्य प्रदेश (1485, 1271, 138, 76)
उत्तर प्रदेश (1184, 1026, 140, 18)
तेलंगाना (872, 663, 186, 23)
आंध्र प्रदेश (722, 610, 92, 20)
कर्नाटक (408, 280, 112, 16)
केरल (407, 114, 291, 2)
पश्चिम बंगाल (392, 307, 73, 12)
जम्मू-कश्मीर (368, 292, 71, 5)
हरियाणा (251, 107, 141, 3)
पंजाब (250, 196, 38,16)
बिहार (113, 69, 42, 2)
उड़ीसा (79, 54, 24, 1)
झारखंड (46, 40, 4, 2)
उत्तराखंड (46, 28, 18, 0)
हिमाचल (39, 21, 16, 2)
छत्तीसगढ़ (36, 11, 25, 0)
आसाम (35, 15, 19, 1)
चंडीगढ़ (26, 12, 14, 0)
लद्दाख (18, 4, 14, 0)
अंडमान निकोबार दीप समूह (16, 5, 11, 0)
मेघालय (12, 11, 0, 1)
गोवा (7, 0, 7, 0)
पांडिचेरी (7, 3, 4, 0)
मणिपुर (2, 0, 2, 0)
त्रिपुरा (2, 1, 1, 0)
अरुणाचल प्रदेश (1, 0, 1, 0)
मिजोरम (1, 1, 0, 0)

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |