देश में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,325 हो गई है तथा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40,019 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 27,749 एक्टिव मामले हैं जबकि 10,941 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है जहां अब तक कोरोना के कारण 521 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में 262, मध्यप्रदेश में 151, राजस्थान में 70, दिल्ली में 64, पश्चिम बंगाल में 48, उत्तर प्रदेश में 43, आंध्र प्रदेश में 33, तमिलनाडु में 29, तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 25 तथा पंजाब में 20 लोगों की मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में इस खतरनाक वायरस के कारण 8 लोगों की जान गई है जबकि हरियाणा में 5, बिहार में 4, केरल में 4, झारखंड में 3 और हिमाचल प्रदेश में 2 लोगों की मौत हुई है. कोरोनावायरस के कारण आसाम, मेघालय, उड़ीसा और उत्तराखंड में 1-1 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोनावायरस के 63% मामले 13 शहरों में सीमित है.
13. भोपाल
भोपाल में अब तक कोरोना के 526 मामले सामने आए हैं. देश के 1.31% मामले भोपाल से हैं तथा इसके कारण भोपाल में अब तक 15 लोगों की जान गई है.
12. आगरा
आगरा जिला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है. यहां अब तक कोरोना के 536 मामले सामने आए हैं तथा 15 लोगों की मौत हुई है. देश के 1.34% मामले भोपाल से हैं.
11. हैदराबाद
हैदराबाद में अब तक कोरोना के 568 मामले सामने आए जिसमें 21 लोगों की मौत हुई है. देश के 1.42% मामले हैदराबाद से हैं.
10. जोधपुर
जोधपुर में अब तक कोरोना के 632 मामले सामने आए हैं जिसमें से 8 लोगों की मौत हुई है. देश के 1.58% मामले जोधपुर से हैं.
9. सूरत
अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है जहां अब तक कोरोना के 657 मामले सामने आए हैं तथा कोरोना के कारण 28 लोगों की जान गई है. देश के 1.64% मामले सूरत से हैं.
8. जयपुर
राजस्थान में कोरोनावायरस से ज्यादा प्रकोप जयपुर में है जहां अब तक कोरोना के 978 मामले सामने आए हैं तथा अब तक कोरोना के कारण 40 लोगों की जान गई है. देश के 2.44% मामले जयपुर से हैं.
7. थाने
मुंबई और पुणे के बाद थाने महाराष्ट्र का तीसरा बड़ा कोरोनावायरस हॉटस्पॉट है जहां अब तक कोरोना के 1086 मामले सामने आए हैं जिसमें से 18 लोगों की मौत हुई है. देश के 2.71% मामले भोपाल से हैं.
6. चेन्नई
चेन्नई तमिलनाडु का सबसे बड़ा कोरना हॉटस्पॉट है. अब तक यहां 1260 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 17 लोगों की मौत हुई है. देश के 3.15% मामले चेन्नई से हैं.
5. पुणे
पुणे महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा कोरोनावायरस संक्रमित शहर है, जहां अब तक को रोना के 1339 मामले सामने आए आए हैं तथा अब तक इस जानलेवा वायरस के कारण 102 लोगों की मौत हुई है. देश के 3.35% मामले भोपाल से हैं.
4. इंदौर
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप इंदौर में देखने को मिल रहा है, जहां अब तक कोरोना के 1545 मामले सामने आए हैं तथा इस व जानलेवा वायरस के कारण 74 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. देश के 3.86% मामले इंदौर से हैं.
3. अहमदाबाद
अहमदाबाद गुजरात का सबसे ज्यादा करोना संक्रमित जिला है. यहां अब तक कोरोना के 3543 मामले सामने आ चुके हैं तथा इस महामारी के कारण अब तक 185 लोगों की जान गई है. देश के 8.85% मामले अहमदाबाद से हैं.
2.दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. अब तक यहां कोरोना के 4122 मामले सामने आए हैं जिसमें से 64 मरीजों की मौत हुई है. देश के 8.85% मामले दिल्ली से हैं.
1. मुंबई
देश में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर मुंबई में देखने को मिला है जहां पूर्णा के सर्वाधिक 8359 मरीज है. कोरोनावायरस के कारण मुंबई में अब तक 322 लोगों की जान गई है. देश के 20.89% मामले मुंबई से हैं.