Sarvan Kumar 24/04/2022

Last Updated on 24/04/2022 by Sarvan Kumar

किफायती शुल्क पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के कारण रूस भारतीय छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई के लिए लोकप्रिय विकल्पों में से एक है. कोई भी छात्र जो रूस से MBBS की पढ़ाई करने के बारे में सोचता है, उसके मन में सबसे common और पहला सवाल आता है- रूस से Medical की पढ़ाई करने में कितना खर्च आएगा? अधिकांश छात्र fee के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण MBBS की पढ़ाई के लिए उपलब्ध इन विकल्पों के बारे में ढंग से विचार नहीं कर पाते और सही निर्णय नहीं ले पाते हैं. जिससे उनका कैरियर और जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है. भारत में MBBS कॉलेजों में कम सीट और ज्यादा फीस होने के कारण Admission मिलना कठिन होता है। आइए जानते हैं रूस से MBBS की पढ़ाई करने के लिए Fees के बारे में सबसे सटीक जानकारी- अन्य जगहों की भांति, रूस में MBBS की पढ़ाई की लागत ट्यूशन फीस और Cost of Living पर निर्भर करती है.[Cost to study MBBS in Russia = Tuition fee + Cost of Living]

(A ). Tuition Fee / MBBS Fees in Russia

रूस में MBBS की Tuition Fee भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की तरह अधिक नहीं होती है. रूस में MBBS की फीस पर रूसी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है, जिससे भारतीय छात्रों के लिए रूस में MBBS की पढ़ाई करना सस्ता और Affordable हो जाता है. अगर हम exact fee की बात करें, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की अलग-अलग फीस है.आमतौर पर, रूस के चिकित्सा विश्वविद्यालयों में MBBS की वार्षिक फीस 4,000 – 6,000 अमेरिकी डॉलर के बीच होती है, यानी कि औसतन $5000 प्रति साल!

इस प्रकार से,

Total Fees for 6 years =

$5000 x 6 = $30,000 = Rs. 23,00,000 (approx.)

[Note; 1 United States Dollar =

76.46 Indian Rupee]

अगर न्यूनतम औसत फीस की बात करें तो यह 6 साल के लिए; $4,000 x 6 = $24,000 = 18 लाख रुपए (लगभग) है.

नोट: आमतौर पर वार्षिक शुल्क में ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क और स्वास्थ्य बीमा लागत इत्यादि शामिल होता है. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे का किराया भी कम होता है. इसमें भोजन और व्यक्तिगत खर्च शामिल नहीं हैं.

(B ) Cost of Living

Cost of Living लगभग भारत के समान ही है क्योंकि रूसी रूबल (Russian ruble)का आर्थिक मूल्य भारतीय रुपये के समान है. अगर आप 10,000 रुपए प्रतिमाह food और personal expenses पर खर्च करते हैं, तो 6 साल में आपको कुल 7,20,000 खर्च आएगा

Conclusion; रसिया ( Russia) मेडिकल कॉलेज फीस | Cost to study MBBS in Russia

अगर Tuition Fee और Cost of Living को ध्यान में रखते हुए बात करें तो; -रूस से MBBS करने के लिए आपको, 6 साल में, लगभग 30 लाख (23,00,000 + 7,20,000) खर्चा आएगा.

-अगर आपके कॉलेज की वार्षिक फीस $4,000 के करीब है, तो आपको 6 साल में लगभग 25 लाख (18,00,000 + 7,20,000) खर्च आएगा.

-अगर आप cost of living में किफायती है तो 25 लाख से कम खर्चे में भी रूस से MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं.

Leave a Reply