Sarvan Kumar 13/09/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 13/09/2020 by Sarvan Kumar

शिवसेना समर्थकों द्वारा मुंबई में सेवानिवृत्त नेवी ऑफिसर पर हुए हमले के बाद शिवसेना चारों तरफ से घिरती हुई दिख रही है. इस घटना की हर तरफ आलोचना हो रही है. बॉलीवुड सितारे भी खुलकर इस घटना की निंदा कर रहे हैं. बॉलीवुड सितारे इस घटना को शर्मनाक और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बता रहे हैं.

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, ‘मुंबई में कुछ गुंडों ने 62 वर्षीय भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी को बुरी तरह से केवल इसलिए पीटा कि उन्होंने व्हाट्सएप पर एक राजनीतिक कार्टून को फॉरवर्ड किया. सच में? फ्रीडम आफ एक्सप्रेशन का क्या हुआ? रिटायर्ड अधिकारियों का सम्मान कहां गया? बेहद विचलित और दुखद करने वाली घटना. यह ठीक नहीं है!’

जानकारी के मुताबिक पूर्व नौसेना अधिकारी मनोज शर्मा ने व्हाट्सएप पर एक राजनीतिक कार्टून शेयर किया था जिसके बाद उन्हें धमकी भरे कॉल आ रही थीं. जिसके बाद करीब 8-10 लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था और उन्हें बुरी तरह से पीटा था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिटाई करने वाले शिवसेना नेता कमलेश कदम तथा पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई.

मदन शर्मा का कहना है कि मैंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के नाम कर दिया ऐसी सरकार नहीं चाहिए. इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए. पिता पर हुए हमले से आहत पूर्व नौसेना अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पिता के फोन पर धमकी भरे कॉल आने शुरू हो गए थे. फिर अचानक उनके घर के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और पिता से नीचे आने को कहा. शिवसेना वाले कह रहे थे कि वह सिर्फ उनके पिता से बात करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. यहां मानवता खत्म हो चुकी है राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है.

बता दें कि नौसेना के एक पूर्व अधिकारी मदन शर्मा की शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ता पूर्व नौसेना अधिकारी को घसीटते हुए उन्हें घर से बाहर लाएं तथा बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं. कहा जा रहा कि शिवसेना कार्यकर्ता केवल इसीलिए नाराज थे कि पूर्व अधिकारी ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कोई तस्वीर शेयर किया था जिसमें छेड़छाड़ की गई थी. यही बात शिव सैनिकों को नागवार गुजरी.

इस घटना के बाद बीजेपी भी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘वाह शिवसेना… एक बुजुर्ग सेनापति पर वार कर कितना सम्मान बढ़ाया आज आपने छत्रपति शिवाजी महाराज का…वाकई आप शेर हैं.’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया,’ नौसेना के पूर्व अधिकारी को गुंडों ने सिर्फ इसीलिए पीटा कि उन्होंने व्हाट्सएप पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया था. उद्धव ठाकरे जी इस गुंडाराज को रोकिये, हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. इन गुंडों को सजा मिलनी चाहिए.’

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply