Ranjeet Bhartiya 19/10/2022
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 20/10/2022 by Sarvan Kumar

चमार भारत में रहने वाली महत्वपूर्ण व्यावसायिक जातियों में से एक है. हालांकि वर्तमान में इस समुदाय के लोग पूरे भारत में पाए जाते हैं लेकिन उत्तरी भारत के राज्यों में इनकी अच्छी खासी आबादी है. चमार जाति समूह में कई जातियाँ / उपजातियाँ शामिल हैं. आइए जानते हैं चमार में कितनी जातियां हैं.

चमार में कितनी जाति हैं?

यह परंपरागत रूप से मृत जानवरों की खाल निकालने और चमड़े के काम से जुड़े रहे हैं. चूँकि इस व्यवसाय को अपवित्र माना जाता था, इस समुदाय को अतीत में भेदभाव और छुआछूत का दंश झेलना पड़ा है. हालांकि कई इतिहासकार मानते हैं कि चमार ऐतिहासिक रूप से कृषक थे, चमार समुदाय को चर्म बनाने के पारंपरिक व्यवसाय के साथ जोड़ा गया था. वर्तमान में चमार जाति को दलित समुदाय के अंतर्गत आने वाली एक जाति के रूप में जाना जाता है और संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत इन्हें अनुसूचित जाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है. भारत में दलित समुदाय की आबादी लगभग 17% है, और इसमें अनेक जातियां शामिल हैं. जनसंख्या की दृष्टि से चमार दलित समुदाय की एक महत्वपूर्ण जाति है. आप अपने मूल प्रश्न पर आते हैं और जानते हैं कि चमार में कितनी जातियां हैं. यह समुदाय कई उपजातियों से बना है, जिनकी संख्या सैकड़ों में है. चमार जातियों की बड़ी संख्या और इनके व्यापक वितरण से पता चलता है कि चमारों की उत्पत्ति कई स्रोतों से हुई है. ब्रिग्गस ने अंग्रेज़ी में ‘द चमार’ शीर्षक से एक किताब लिखी थी. खोज का निष्कर्ष यह था कि दलितों की तमाम उपजातियों की मूल जाति चमार ही है. इसमें से कई जातियां चमारों से निकलकर ब्राह्मण-वैश्य की तत्सम जातियां बन गई हैं. हालांकि विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, वे परंपरागत रूप से चमड़े के काम से जुड़े हुए हैं. चमार जाति समूह में कई संबंधित जातीय समूह शामिल है, जिनमें प्रमुख हैं- जाटव, चंबर, धूसिया , जुलाहा चमार, कबीरपंथी जुलाहा, अहिरवार, मोची, रैदासी, आदिधर्मी, रैगर, जटिया, कुरील, सतनामी, आदि. जहां तक चमार जाति समूह में शामिल जातियों की संख्या का प्रश्न है, इसके बारे में निम्न बातों का उल्लेख मिलता है-

•britannica.com के मुताबिक, चमार जाति समूह 150 से अधिक उपजातियों में विभाजित हैं.

•क्रुक‌ के अनुसार चमार और उसके उपजातियों की संख्या 1156 है.

•विजय सोनकर शास्त्री की किताब‌ “हिंदू चर्मकार जाति एक स्वर्णिम गौरवशाली राजवंशीय इतिहास” के अनुसार वर्तमान चमार जाति लगभग 410 उपजातियों में विभक्त हैं.

•विजय सोनकर शास्त्री की किताब “दलित-मुस्लिम राजनीतिक गठजोड़” में उल्लेख किया गया है कि चमार जाति में 471 उपजातियां हैं.


References:

•Yadav, Bhupendra (21 February 2012). “Aspirations of Chamars in North India”. The Hindu. Chennai, India. Retrieved 14 January 2013.

•उपेक्षित समुदायों का आत्म इतिहास

2006

ISBN:9788181435934, 8181435931

Publisher:Vāṇī Prakāśana

हिंदू चर्मकार जाति

एक स्वर्णिम गौरवशाली राजवंशीय इतिहास

By विजय सोनकर शास्त्री · 2014

Delhi Ki Anusuchit Jatiyan Va Aarakshan Vyavastha

By Ramesh Chander · 2021

•राजस्थान के दलित, एमएम गौतम

•Dalit-Muslim Rajneetik Gathjod

By Bizay Shashtri Sonkar · 2020

Amazon deals of the day ( लूट लो )
क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट!
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content  को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer 

Leave a Reply