
Last Updated on 21/04/2023 by Sarvan Kumar
उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में विभिन्न समुदायों और जातियों के लोग निवास करते हैं. राज्य में दलित समुदाय की भी बड़ी आबादी है. आइए इसी क्रम में जानते हैं कि यूपी में चमारों की आबादी कितनी है.
यूपी में चमारों की आबादी कितनी हैं?
भारत में सबसे वंचित सामाजिक-आर्थिक समूहों को आधिकारिक रूप से अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. अनुसूचित जातियों को दलित समुदाय के नाम से भी जाना जाता है. उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय की जनसंख्या लगभग 21% है. यहां 66 अनुसूचित जातियां निवास करती हैं, जो सामाजिक रूप से विभाजित हैं. आबादी की दृष्टि से राज्य में निवास करने वाली प्रमुख अनुसूचित जातियां इस प्रकार हैं- चमार, पासी, धोबी, बाल्मीकि और खटीक. उत्तर प्रदेश में चमारों की जनसंख्या की बात करें तो अनुसूचित जाति के रूप में सूचीबद्ध 66 समुदायों में चमार समुदाय की आबादी स्पष्ट रूप से सबसे ज्यादा है. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, चमार समुदाय की संख्या सबसे अधिक 2,24,96,047 है, जो उत्तर प्रदेश की कुल अनुसूचित जाति आबादी का 54.23% है. प्रदेश में चमार समुदाय को विभिन्न नामों से पहचाना जाता है जैसे कि जाटव, अहिरवार, कुरील, धुसिया, रामदासिया, रविदासिया, जैसवार, सतनामी, आदि. जहाँ तक उत्तर प्रदेश में चमार समुदाय की जनसंख्या के वितरण का प्रश्न है, यह समुदाय राज्य के कोने-कोने में व्यापक रूप से वितरित है. उत्तर प्रदेश के हर जिले में इनकी मौजूदगी है. राज्य के कई जिलों में इनकी संख्या लाखों में है. लोकतंत्र में वास्तविक शक्ति संख्या में निहित है, और इस प्रकार चमार चुनावी रणनीति के दृष्टिकोण से एक बहुत ही महत्वपूर्ण समुदाय हैं. बता दें कि चमार उत्तर प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर रहने वाली जाति में से एक रही है. हालांकि अब समाज में कई सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं. इस समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास किया है जिससे सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों में इस समुदाय का प्रतिनिधित्व बढ़ा है तथा यह समाज आर्थिक रूप से भी मजबूत हुआ है. इस समुदाय के कई लोग अब उच्च शिक्षा हासिल कर कर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं जहां वह देश और दुनिया को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने समाज तथा देश का नाम रोशन कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी और सुश्री मायावती के उदय से इस समाज को राजनीतिक मजबूती भी मिली है.
References:
•https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/jatavs-on-top-of-sc-population-in-up/articleshow/47931787.cms
•https://timesofindia.indiatimes.com/india/half-of-indias-dalit-population-lives-in-4-states/articleshow/19827757.cms

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |