
Last Updated on 23/12/2022 by Sarvan Kumar
हिंदू धर्म में गोत्र का विशेष महत्व है. गोत्र से किसी व्यक्ति के वंश का पता चलता है. व्यक्ति का गोत्र जन्म के समय निर्धारित होता है. गोत्र के बारे में पूछताछ करना हिंदू विवाहों में एक आम बात है. सामान्यतः एक ही गोत्र में विवाह की अनुमति नहीं है. इसी क्रम में आइए जानते हैं कि सैनी जाति में कितने गोत्र हैं?
सैनी जाति में कितने गोत्र हैं?
सैनी उत्तर भारत में रहने वाली एक प्रभावशाली जाति है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में इनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है. सैनी जाति में सैकड़ों गोत्र पाए जाते हैं. यहां हम सैनी जाति में पाए जाने वाले 300 से अधिक गोत्रों का उल्लेख कर रहे हैं जिसकी सूची नीचे दी गई है-
‘अ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
अग्रवाल
अटवाल
अधूपिया
अन्हे
अजमेरा
अम्बवाल(अम्बियांन)/अमवार
अटवाल
अनिजरिया
‘आ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
आर्यन
आसिवाल
आतीथो
आटियाला
‘इ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
इंदौरिया
इकदइया
‘उ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
उज्जवल
उग्रे
‘ओ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
ओदिया
‘क’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
कटारिया
कणस
कपूर
कपूर खत्री
कम्मा
कमौ खत्री
कमौ कैथली
कसकवार
कवार कटारिया
करोड़िया
किरोडीवाल
कुहाड
कैथली कपूर
कम्मौनागौरि
काछल
किरयाणा
कल्याणी
कोसियां
कश्यप
कालियान,
कायथ/कायस्थ
कलोती (कलोतिया)
कुशवाहा
कुल्हारा
कोड़ेवाल
‘ख’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
खोवाल
खण्डेवाल
खर्गल
खत्री
खतोलीवाल
खडोलिया
खेड़ीवाल
‘ग’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
गलैण
गहलोत
गढ़वाल/ग्रेवाल
गदरियांन
गीरणू
गीरणू कहडामी
गीरण समाणिये
गीरण
गौरण
गादड
गांगयाण
ग्रेवाल
गणरिये
गढवाल
गिल
गऊसुच
गिद्वे
गिजावरा
गांगयाण
गोटडा
गौड
गुणनी दहिया
गार्गिया
गेहलेन
गोहरा
गोवर्धन
गहिर (गिहिर),
गहुनिया (गहून/गहन),
गिर्ण
गोला
गौर/गोड/गोराण/गोरायण
गंगयान
‘घ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
घीया गीरणू
घुसराण
घाटीवाल
घाटावाल
‘च’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
चडचीडा
चौहान
चेपडू
चांदोलिया
चौधरान
चौधे
चौन्दवाल
चौपडा
चचिंडा
चिलना
चेर
चेपरू(चौपर)
चंदेल(वाल)/चंदोलिया
‘छ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
छज्जेवाल
छारोडिया
छोक्कर
‘अ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
जमालपूर दहिया
जगदे पंवार
जोडे
जटैण
जमालपूरिया
जीन्दौलियां
जोधो
जदोरे
जप्रा
जगैत (जग्गी)
जैतपुरिया
जोहरा
जंबो
जंगलिया
जादम/जाजम
‘ट’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
टकोरिया
टांक
टोगर
टीपटाण
टोटवाल
टौंक (टोंक/टांक/टौंक/टक)
टिकोरिया
ठ
ठाकरान्
‘ड’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
डोहलियां
डहरिया
डागरवाल
‘अ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
ढोलकू
‘त’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
तुर कटारिया
तरेडिया
तुसीड
तूर
तौमर
तिगडानियां
तंवर/तोमर/तंबर
तुसाड़िया
तोंदवाल/तुंदवाल
तोगर/तोगड़िया
‘अ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
थिंड
‘द’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
दहिया
दादरवाल
देवड़ा
देहरीवाल
दुल्कू
दुहारिया
दोकल
दग्दी
दौले (दोल्ल)
दौरका
‘ध’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
धवन
धक
धवन
धम्रैत
धनोटा (धनोत्रा)
धौल
धेरी
धूरे
‘न’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
निर्माण
निमकरौडी
नागौरियां
नरवाल
ननुआ (ननुअन)
नरु
नंदपुरिया
निठारिया
नैनवाल
‘प से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
पिपलोदिया
पंवार
पिलखण पंवार
पूडरंक
पतलीये
पन्नू
पावड़े
पौसवाल
परमार
पवमें
पावला
पावटा
पापटान
पाथरान
पाबला
पालिवाल
पीपलोटिया
पम्मा (पम्मा/पामा),
पंग्लिया,
पंतालिया
पंडीर
परमार/पंवार
परिहार
पर्तोला
पूनिया/पूनियां
‘फ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
फराड
फतेहपुरिया
‘ब’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
बबेरवाल
बोले
बालान
बचडे
बगौरिया
बैनिवाल
बिसरवाल
बंगा
बगलिया
बादित
बावला
बादली
बाल
बरडवाल
बिम्ब (बिम्भ),
बदवाल,
बडथुनिया
बैनिवाल/बवानिवाल
बबेरवाल
बलोरिया,
बनासिया
बन्वैत/बनैत
बागड़ी
बंगा
बसुता (बसोत्रा),
बागवाल
बाउंसर,
बाण्डे
बोला
बिस्नोलिया
‘भ’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
भाँडवाल
भाटाल
भभेवाल
भारल
भाटी
भूसाण
भगीरथ
भदौरिया
भारद्वाज
भाटी
भेला
भोजियान
भोंडी (बोंडी)
‘म’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
मलिक पूरिया गीरणू
मलिक
मताणिये
मनोहारी
मतवाएं
मिटावा
मिटाऊ
मरौतिया दहिया
मैसूते
मटोरिया
महेरवाल
माहरोठियां
मानडेवाल
मंजीतवाल
मावर
मूढे
मारोठिया
मलिक
मनिहारिया
मुंध
महेरू
मुंढ (मूंदड़ा)
मंगर
महावट
मंगोल
मांगियान
मसुटा (मसोत्रा)
मेहिंद्वान,
मौर्य
मागेयाण
‘र’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
राखीवाल कटारिया
राक्सीयां
राजोरिया
राठौर
राणल
रोहलियान
रोष
‘ल’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
लाकडा
लौगियां
लाठर/लाठा
लोंगिया (लोंगिये),
‘व’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
विषनालिया
वैद्य
वैणापत
वागढी
विरखेडिया,
‘श’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
शाक्य
शाही
‘स’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
सिंहमार गीरणू
सिंहमार
सतरोला
सतमुखी
सतलोडियां
सांडे ऋषि
सिघाडियां
ससौदियां
सिटा
सिरसवाल
सूर्यवंशी
सतरावला
सिलावटिया
सतरावला,
सरसवाल
सहनान (शनन)
सलावरिया
सारेवाल
सामरवाल
सिंगोदिया
सांखला
सुईवाल
सूजी
सोलंकी
सोनोटिया
‘ह’ से शुरू होने वाले सैनी गोत्र
हल्दोनी
नोट-हम यह दावा नहीं करते कि यह सूची संपूर्ण है. यदि आपके पास सैनी जाति में पाए जाने वाले गोत्र के बारे में अधिक जानकारी है तो कृपया हमें बताएं ताकि हम इस सूची को अपडेट कर सकें. गोत्र नाम पर क्षेत्रीय बोली का भी प्रभाव हो सकता है.
References:
•सैनी कल्याण परिषद्, भिवानी

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |