Ranjeet Bhartiya 09/02/2023
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 13/03/2023 by Sarvan Kumar

कायस्थ (Kayastha) भारत में रहने वाली एक समझदार, सक्षम और योग्य जाति है जो अपनी बौद्धिक प्रतिभा के लिए जानी जाती है. इस समुदाय के लोगों ने अपनी मेहनत, बुद्धिमता और किसी भी स्थिति में काम करने की अद्भुत क्षमता के बल पर हर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है, जिसमें राजनीति भी एक है. इस समुदाय के लोग देश में महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर रह चुके हैं. उदाहरण के लिए भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री इसी समुदाय से आते हैं. आने वाले प्रमुख मुख्यमंत्रियों के बारे में बता रहे हैं.

कायस्थ मुख्यमंत्री

इसके अलावा इस समाज के कई लोगों ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में काम किया है, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. यहां हम कायस्थ समुदाय से आने वाले प्रमुख मुख्यमंत्रियों के बारे में बता रहे हैं.

कृष्ण बल्लभ सहाय

(Krishna Ballabh Sahay) कृष्ण बल्लभ सहाय (31 दिसंबर 1898 – 3 जून 1974), जिन्हें के बी सहाय के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जो एकीकृत बिहार के चौथे मुख्यमंत्री बने. सहाय का जन्म बिहार के पटना जिले के शेखपुरा में एक अंबष्ठ कायस्थ सनातन परिवार में हुआ था.

महामाया प्रसाद सिन्हा

(Mahamaya Prasad Sinha) महामाया प्रसाद सिन्हा मार्च 1967 से जनवरी 1968 तक बिहार के पांचवें मुख्यमंत्री थे, जो बिहार में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार थी. उनका जन्म बिहार के सीवान जिले में एक बेहद संभ्रांत कायस्थ परिवार में हुआ था.

संपूर्णानंद

(Sampurnanand) संपूर्णानंद (1 जनवरी 1891 – 10 जनवरी 1969) एक शिक्षक और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने 1954 से 1960 तक उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उनका बनारस (वर्तमान वाराणसी) में एक कायस्थ परिवार में हुआ था.

बिधान चंद्र राय

(Bidhan Chandra Roy) भारत रत्न बिधान चंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को पटना के बांकीपुर में एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था. उन्होंने 1948 से 1962 में अपनी मृत्यु तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

ज्योति बसु

(Jyoti Basu) ज्योतिरिंद्र बसु का जन्म 8 जुलाई 1914 को एक मध्यवर्गीय बंगाली कायस्थ परिवार, कलकत्ता, ब्रिटिश भारत में हुआ था. उन्होंने 1977 से 2000 तक पश्चिम बंगाल के छठे और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

बीजू पटनायक

(Biju Patnaik) बिजयानंद पटनायक (5 मार्च 1916 – 17 अप्रैल 1997) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, स्वतंत्रता सेनानी और व्यवसायी थे. उन्होंने दो बार ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

जानकी बल्लभ पटनायक

(Janaki Ballabh Patnaik) जानकी बल्लभ पटनायक (3 जनवरी 1927 – 21 अप्रैल 2015) एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. वह 1980 से 1989 तक और फिर 1995 से 1999 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे.

नवीन पटनायक

(Naveen Patnaik) नवीन पटनायक (जन्म 16 अक्टूबर 1946) एक भारतीय राजनेता हैं जो ओडिशा के वर्तमान और 14वें मुख्यमंत्री के रूप में सेवारत हैं. वह ओडिशा के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री हैं.

नवकृष्ण चौधरी

(Nabakrushna Choudhury) नवकृष्ण चौधरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ, स्वतंत्रता सेनानी और कार्यकर्ता थे. उन्होंने ओडिशा के दूसरे मुख्यमंत्री (12 मई 1950 – 19 अक्टूबर 1956) के रूप में कार्य किया था।

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply