
Last Updated on 03/04/2020 by Sarvan Kumar
वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के बाद लॉक डाउन के आज 9 दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश दिया है जिसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के लक्ष्मण रेखा को ना लांघे. अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील किया है कि रविवार 9:00 बजे रात में 9:00 मिनट तक घर की सारी लाइट बंद करके दीप जलाएं.आइए जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में क्या क्या कहा
नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश
▪मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव, दोनों का परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व है.
▪आपने जिस प्रकार, 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं.
▪साथियों, आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में हैं, तब किसी को भी लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा. कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी लड़ाई को, वो अकेले कैसे लड़ पाएंगे.
▪ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है.
▪हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है. इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए.
▪ये साक्षात्कार, हमें मनोबल देता है, लक्ष्य देता है, उसकी प्राप्ति के लिए ऊर्जा देता है, हमारा मार्ग और स्पष्ट करता है.
▪साथियों, कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है.
▪इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है. इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है.
▪और इसलिए, इस Sunday, 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है. इस 5 अप्रैल को हमें,130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है.
▪130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. 5 अप्रैल, रविवार को
रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं. ध्यान से सुनिएगा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे.
▪घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती,
दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.
▪और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे,चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं,
ये उजागर होगा.
▪उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में,
हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं,
कोई भी अकेला नहीं है !130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं.
▪साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है, कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है.
▪सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. Social Distancing को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है. कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.
▪हमारे यहां कहा गया है-
उत्साहो बलवान् आर्य, न अस्ति उत्साह परम् बलम्।
स उत्साहस्य लोकेषु, न किंचित् अपि दुर्लभम्॥
यानि, हमारे उत्साह, हमारी spirit से बड़ी force दुनिया में कोई दूसरी नहीं है.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |