Sarvan Kumar 27/12/2021

Last Updated on 27/12/2021 by Sarvan Kumar

मल्लाह जाति से आने वाले और “सन ऑफ मल्लाह” के नाम से मशहूर मुकेश साहनी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. केवल 18 साल की उम्र में घर से मुंबई भाग कर मजदूरी करके अपने जीवन की शुरुआत करने वाले मुकेश साहनी ने बेहद कम समय में पैसा, नाम और शोहरत तो कमाया ही, साथ ही खुद को निषाद समाज के एक प्रभावशाली नेता के तौर पर स्थापित करने में भी सफल रहे हैं.मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) एक भारतीय राजनेता हैं. यह विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) नाम के राजनीतिक दल के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. वर्तमान में यह बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री (Minister for Animal Husbandry & Fisheries) के रूप में कार्यरत हैं. राजनीति में आने से पहले इन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टेज डिजाइनर के रूप में काम किया था. साहनी “मुकेश सिने वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड” नामक कंपनी के मालिक भी हैं. बेहद कम समय में खूब सारा नाम और पैसा कमाया और खुद को एक सफल बिजनेसमैन के रूप में स्थापित करने में कामयाब रहे. आइए जानते हैं Mukesh Sahani net worth, कितने पैसे के मालिक हैं मुकेश साहनी.

Mukesh Sahani net worth

नीतीश कुमार सरकार में मुकेश साहनी सबसे अमीर मंत्री हैं मुकेश साहनी, जिनके पास पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग है, की कुल संपत्ति ₹12.34 करोड़ है। हालांकि, उनके पास यात्रा के लिए कोई निजी वाहन नहीं है। मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों द्वारा राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड की गई संपत्ति के विवरण के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी नीतीश कुमार सरकार में सबसे अमीर मंत्री हैं। अपने पहले प्रयास में मंत्री बने साहनी के पास मुंबई में दो भवन परिसर हैं, जिनकी कीमत ₹7.47 करोड़ और ₹9.60 करोड़ है। उनके पास 114 ग्राम सोने के आभूषण भी हैं.

Leave a Reply