Ranjeet Bhartiya 30/03/2023
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 30/03/2023 by Sarvan Kumar

मानव जीवन का कोई भी पहलू ऐसा नहीं है जो राजनीतिक प्रक्रिया से मुक्त हो. राजनीति हमारे जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करती है. राजनीति गतिविधियों का एक समूह है जिसके माध्यम से सामाजिक निर्णय लिए जाते हैं और समाज में शक्ति और संसाधनों का वितरण किया जाता है. इसलिए राजनीतिक प्रक्रिया में सभी समुदायों और जा नाई समाज के सांसद तियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. यहां हम जानेंगे नाई समाज के सांसद के बारे में.

नाई समाज के सांसद

नाई समाज के सांसद (Nai community Member of parliament) के बारे में जानने से पहले यहां कुछ अहम बिंदुओं पर रोशनी डालना जरूरी है. नाई, जिसे सेन समाज या सविता समाज भी कहा जाता है, पारंपरिक रूप से बाल काटने में शामिल रहे हैं. आजादी के इतने सालों बाद भी जहां एक तरफ देश इतनी तरक्की कर रहा है, वहीं इस समुदाय के लोग आज भी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अपने पारंपरिक व्यवसाय पर अत्यधिक निर्भर हैं. इस जाति के लोग आज भी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं. साथ ही इस समुदाय की राजनीतिक भागीदारी भी नगण्य है. नाई समाज के राजनीतिक पिछड़ेपन के कई कारण हैं. आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े होने के कारण इस समुदाय में जागरूकता, राजनीतिक चेतना और सामाजिक एकता का अभाव है. इस समुदाय के लोग विभिन्न राज्यों में अच्छी खासी आबादी होने का दावा करते हैं. नाई समाज की कई सामाजिक संस्थाएं निश्चित रूप से समाज को एक करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन वर्तमान में उन्हें इस कार्य में सफलता नहीं मिल पा रही है. नाई समाज में नेतृत्व का भी अभाव है. एक अहम पहलू यह भी है कि भारत में ज्यादातर चुनाव जातिगत समीकरण के आधार पर होते हैं. नाई समाज इस समीकरण में खुद को फिट करने में नाकाम रहा है.

बड़ी राजनीतिक पार्टियां नाई/सैन समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन तो जरूर देती है लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती. कभी नाई समाज में कर्पूरी ठाकुर जैसे बड़े नेता हुए थे. लेकिन वर्तमान में यह समुदाय राजनीतिक रूप से उपेक्षित हैं और राजनीति में इस समुदाय का उचित प्रतिनिधित्व नहीं है. राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए इस समुदाय के लोग लंबे समय से अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अच्छी खासी आबादी होने के बावजूद ‌वर्तमान में कई प्रदेशों में नाई समाज का एक भी सांसद या विधायक नहीं है.

नाई समाज के सांसद की बात करें तो रामनाथ ठाकुर का नाम उल्लेखनीय है. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के एक राजनेता, भारत की संसद के सदस्य हैं, जो संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह राज्यसभा में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हैं.


References:

•”Ram Nath Thakur”. Government of India. Retrieved 14 October 2015.

•https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/political-share-of-barber-society/articleshow/65059116.cms

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply