
Last Updated on 30/12/2022 by Sarvan Kumar
काम के प्रति समर्पण और, नियम के पाबंद नरेंद्र मोदी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के शक्तिशाली नेताओं में से एक है.कश्मीर में धारा 370 का खत्म करना, demonetisatin, राम मंदिर निर्माण कई ऐसे ऐतिहासिक काम मोदी के कार्यकाल में हुए की उन्हें भारत का सबसे चहेते प्रधानमंत्री बना दिया है. विश्व के नेताओं से संबंध, पाकिस्तान को अलग थलग करना नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को और महान बना देते हैं. इस महापुरुष को जन्म देने वाली माँ का नाम हीराबेन मोदी है.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया है. एक ब्लॉग में नरेंद्र मोदी अपने ‘माँ के बारे में लिखते हैं वो साधारण और अदभुत हैं.आज मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, मेरे व्यक्तित्व में जो कुछ भी अच्छा है, वो मां और पिताजी की ही देन है’ आइए जानते हैं नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी की कुछ अनसुनी बातें.
हीराबेन मोदी की संक्षिप्त जीवनी
1. हीराबेन मोदी का जन्म 18 जून 1923 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था. वह मोध-घांची-तेली (ओबीसी) जाति से थीं.
2. उनके पति का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था, वो चाय बेचा करते थे.
3. हीराबेन की शादी तब हुई थी जब उनकी उम्र महज15-16 की थी.
4. नरेंद्र मोदी के पास स्कूल जाने की केवल एक यूनिफॉर्म थी, जब वह फट जाती तो वह दूसरे कपड़े से सिलती थीं. वह पूरा दिन काम करती थी शायद यही प्रभाव नरेंद्र मोदी परभी आया जो 18- 18 घंटे तक करते हैं.
5. वह बेहद धार्मिक महिला थी, वे कहती थी ‘अपना जीवन देश की सेवा में लगाना चाहिए’.
6. नरेंद्र मोदी अपने एक ब्लॉग में लिखते हैं की माँ खर्च चलाने के लिए कुछ घरों में बर्तन मांजती थी.
7. उनके पाँच पुत्र और एक पुत्री थी, पुत्रों का नाम
सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, पंकज मोदी है. बेटी का नाम वासंती बेन हसमुख लाल मोदी हैं. तीसरे बेटे नरेंद्र मोदी हैं, जो भारत देश के प्रधानमंत्री हैं.
8. उन्होंने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने बेटे के demonetisation के फैसले का समर्थन किया।. वह एटीएम की कतार में भी खड़ी नजर आई. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
9. हीराबेन मोदी ने अपनी बचत से 25,000 रुपये COVID-1 से लड़ने के लिए दान किए थे.
10. उनके बेटे सोमा मोदी (गुजरात में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी) ,अमृत मोदी (खराद मशीन ऑपरेटर, सेवानिवृत्त),नरेंद्र मोदी (भारत के 14वें प्रधानमंत्री)प्रह्लाद मोदी (दुकान मालिक)पंकज मोदी (सूचना विभाग में क्लर्क, गुजरात) हैं.


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |