
Last Updated on 31/12/2022 by Sarvan Kumar
प्रभु श्री राम की जय हो ! पिता कुश की जय हो. कुशवाहा माता – पिता की जय हो. हमारे कुशवाहा पूर्वजों की जय हो जिन्होंने अपने खून – पसीने से सींच कर हमें इतना काबिल बनाया कि आज हम सफ़लता की नई -नई कहानियां लिख रहे हैं. कुशवाहा एक योद्धा कृषक जाति मानी जाती है. इन्हें कछवाहा, कोइरी, मौर्य आदि के नाम से भी जाना जाता है. साल 2022 बीतने वाला है, और नया साल 2023 आने वाला है. जब कोई वर्ष बीतता है तो अपने साथ खट्टी -मीठी यादें छोड़ देता है. कुछ यादें हमारी मन को खुशी और उल्लास से भर देता है तो कुछ दूसरी यादें हमारे आँखों में आंसू भी ला देते हैं. कोई भी अच्छी – बुरी घटनायें हमारे जीवन पर गहरा असर छोड़ देते हैं.अच्छी घटनाएं हमें यह सिखाती है की हम वहां सही थे वहीँ बुरी घटनाएं हमें बताती है कि हम कहां गलत थे. इस सीख को लेकर हम आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं.आइए जानते हैं कुशवाहा समाज के लिए कैसा रहा 2022 – ‘Kushwaha Caste Diary’ 2022.
Kushwaha Caste Diary 2022
यहां जितने भी ख़बरों का उल्लेख किया गया है वह भारत के प्रतिष्ठित अखबारों जैसे आज तक, हिन्दुस्तान टाइम्स, अमर उजाला, प्रभात खबर इत्यादि से ली गयी है हम उनके आभारी हैं कि इन्होंने कुशवाहा समाज से जुड़े ख़बरों को देश दुनिया तक पहुंचाया. हमने कुशवाहा समाज से जुड़े ख़बरों को संकलन करने में काफी मेहनत की है पर अफसोस के साथ कहना पर रहा है की हम थोड़ी बहुत जानकारी ही जुटा पाएं. ऐसा इसलिए हुआ की कुशवाहा समाज अलग – अलग उपनामों का प्रयोग करते हैं. ‘कुशवाहा डायरी 2022’ बनाने में आप हमारा सहयोग कर सकते है आप जो भी छोटी बड़ी खबर इस समाज के बारे में जानते हैं इसे हमसे शेयर करें. हमारा Email ID है jankaritoday@gmail.com
30 दिसम्बर
• सीबीआई ने 1998 बैच के आईडीएएस अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा समेत सात लोगों को जयपुर से गिरफ्तार किया.
• भारतीय जनता पार्टी के सर्वे में भरत सिंह कुशवाहा ग्वालियर (ग्रामीण ) हुए फेल.वह अपने क्षेत्र में मुश्किल स्थिति में हैं.
29 दिसम्बर
लखनऊ की कला संस्था ज्योतिकृति की ओर से छठीं अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ऑनलाइन शुरू हुई. प्रदर्शनी में अमेरिका, ऑस्ट्रिया, इक्वाडोर, फिलीपींस, इटली, पेरू, स्पेन समेत दुनिया के 15 देशों के 20 कलाकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं. प्रदर्शनी में प्रयागराज के कलाकार रवींद्र कुशवाहा की समर्पण विषय की कलाकृति शामिल की गई है।
26 दिसम्बर
ग्वालियर के मुरार इलाके में छावनी क्षेत्र के भाजपा पार्षद शैलेंद्र उर्फ शैलू कुशवाहा की उसके ही साथियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
23 दिसम्बर
राजस्थान के धौलापुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ी विधायक शोभारानी कुशवाह ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था. जिसके बाद इन्हें बीजेपी से बर्खास्त कर दिया गया.
22 दिसम्बर
मिसेज इंडिया माई आइडेंटिटी 2022 की
प्रतियोगिता का खिताब मिर्जापुर की वैशाली वर्मा ने जीता. प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर को थाईलैंड के पटाया शहर में हुआ. पति विनय कुशवाहा दिल्ली में ही रेलवे में कार्यरत हैं. वो चंदौली जिले के रहने वाले हैं।
16 दिसम्बर
सिकंदर कम्पू मोहल्ले की आरती कुशवाहा ने कमला राजा अस्पताल के महिला एवं बाल रोग विभाग में ‘चार’ पैरों वाली बच्ची को जन्म दिया.
8 दिसम्बर
मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन से जेडीयू (JDU) के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) की हार हुई.
18 जून
यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2022 के साथ बोर्ड 10वीं के टॉपर्स 2022 की सूची जारी की गई थी
तीसरे स्थान पर कानपुर की किरण कुशवाहा थी.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |