
Last Updated on 28/12/2020 by Sarvan Kumar
किसान आंदोलन के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक नेता जी मंदिरों और पंडितों के खिलाफ नफरत वाला भाषण दे रहे हैं। समाज का एक वर्ग वीडियो देखने के बाद भड़क गऐ हैं। ट्विटर यूजर्स ने #राकेश_टिकैत_को_गिरफ्तार_करो ट्रेंड करवा दिया है
Twitter पर इस वीडियो को पोस्ट कर एक user ने लिखा है-
Rakesh Tikait of Bhartiya Kisan Union speaking against Temples and Pandits- 'Sabka Hisab Hoga
Do you think these are demands of a farmer?
Fueling hatred is the real agenda. When you call them out, they will show you image of an old man/woman to defend such hate mongers pic.twitter.com/lRXOHrqOef
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 24, 2020
वीडियो में जो नेताजी हैं उनका नाम है राकेश टिकैत। वह सरकार से किसानों के तरफ से बात कर रहे हैं,आइए जानते हैं कौन हैं ये नेताजी।
कौन है राकेश टिकैत?
भारतीय किसान यूनियन एक ऐसा किसान संगठन है जिसकी पहचान पूरे देश में है और इसके राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत हैं.
इस संगठन के अध्यक्ष राकेश के बड़े भाई नरेश टिकैत हैं. लेकिन, व्यवहारिक तौर पर यूनियन से जुड़े फैसले राकेश टिकैत ही लेते हैं. राकेश बड़े किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के दूसरे बेटे हैं.
राकेश टिकैत ने दो बार राजनीति में भी आने की कोशिश की है. पहली बार 2007 मे उन्होंने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उसके बाद राकेश टिकैत ने 2014 में अमरोहा जनपद से राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन दोनों ही चुनाव में इनको हार का सामना करना पड़ा था.
क्या किसान आंदोलन में जातिगत टिप्पणी करना उचित है?
जब जिम्मेदार नेता मुद्दे की बात छोड़ कर इस तरह का उटपटांग बयान देने लगेंगे तो असली मुद्दे का क्या होगा? इस तरह का बयान देकर समाज में क्या साबित करना चाहते हैं ऐसे नेता। किसान आंदोलन के नाम पर क्या ऐसे लोग समाज में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करना चाहते है। ऐसे लोगोंं की एक ही मंशा है किसी तरह समाज में दंगा भड़का कर सरकार को अस्थिर किया जाए। सरकार को तुरंत करवाई कर ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए।

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |