
Last Updated on 23/12/2020 by Sarvan Kumar
Realme 7 Pro एक मिड रेंज smartphone है,इसको बजट फोन तो नहीं कहा जा सकता पर इसका दाम बहुत ज्यादा भी नहीं कहा जा सकता। करीब 22000 तक में आने वाला यह फोन की कई खास फीचर्स है। 64 megapixel Back और 32 megapixel front कैमरे वाले इस फोन की सबसे खास बात है इसका Battery charging time. लगभग 35-40 minute में यह फोन आपको 100% Charge कर दे देगी।इस फोन का सीधा मुकाबला रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, पोको X2 और सैमसंग गैलेक्सी M31s जैसे फोन्स से है।
फोन में आगे की तरफ पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास से प्रॉटेक्टेड है। वहीं, पीछे की तरफ रियलमी 7 की ही तरह प्लास्टिक बैक पैनल मिलता है और उसी की तरह मिरर-स्प्लिट डिजाइन मिलता है। यह डिजाइन शानदार लाइटिंग इफेक्ट देता है। पीछे क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो बैक पैनल से उभरा हुआ है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस-अनलॉक की सुविधा मिलती है। Realme 7 pro के दो वेरियंट है एक 6GB+128GB तथा दूसरा 8GB+128GB।
स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी UI पर काम करता है। यह काफी हद तक स्टॉक ऐंड्रॉयड का एक्सपीरियंस देता है।
शानदार साउंड के लिए इसमें ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
इसमें विडियोज के लिए काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। विडियो स्टेबल करने के लिए Ultra-Steady मोड मिलता है। वहीं, इसमें दिए गए Blur इफेक्ट से आप विडियो में बैकग्राउंड ब्लर कर पाते हैं। इसके अलावा फिल्मों की तरह 16:9 ratio में भी विडियो शूट कर पाते हैं
Realme 7 Pro Specifications
SuperDart Charge: 0-100% in 34mins
Sony 64MP Quad Camera: Clearer, Sharper, More Functions
Super AMOLED Fullscreen: 16.3cm (6.4”) FHD+ Fullscreen
Qualcomm Snapdragon 720G: 8nm Gaming Processor
In-display Fingerprint: Fast and Convenient Unlock
Dual Stereo Speakers: Dolby Atmos + Hi-Res
MEMORY: Card slot -microSDXC (dedicated slot) Internal- 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM UFS 2.1


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |