
Last Updated on 29/08/2020 by Sarvan Kumar
इण्डियन रेलवे में रिजर्वेशन के लिए कहां जाना होगा?
इण्डियन रेलवे में रिजर्वेशन दो तरीक़ों से कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग और ऑनलाइन बुकिंग। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको रिजर्वेशन काउंटर्स पर जाना होगा. ऑनलाइन रिजर्वेशन आप IRCTC वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
कितने दिन पहले बुकिंग करा सकते हैं?
इण्डियन रेलवे में रिजर्वेशन आप अपनी यात्रा से 120 दिन पहले करा सकते हैं।
एक फॉर्म पर कितने लोगों का बुकिंग कर सकते हैं।
आप एक फॉर्म पर मैक्सिम 6 लोगों के लिए बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन यह सारे बुकिंग एक ही ट्रेन और एक ही डेस्टिनेशन के लिए होने चाहिए।
तत्काल टिकट कैसे ले?
अगर आप किसी कारणवश इण्डियन रेलवे में रिजर्वेशन नहीं ले पाते हैं तो आप तत्काल टिकट के द्वारा यात्रा कर सकते हैं।
1. तत्काल टिकट यात्रा के 1 दिन पहले खुलती है।
2. AC और NON-AC कोच में तत्काल बुकिंग की अलग-अलग टाइमिंग है. AC कोच के लिए सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक का समय है और NON-AC कोच के लिए 11:00 AM से 12.00 AM तक।
3. तत्काल टिकट बुकिंग करते समय पहचान पत्र जरूर पास में रखें क्योंकि पहचान पत्र पर अंकित नंबर इनपुट करने के बाद हीं बुकिंग संभव हो सकेगा।
4. तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर पैसा वापस नहीं मिलेगा। कुछ कंडीशन है जिससे आपको पैसा वापस मिल सकता है।
》 अगर ट्रेन यात्री के ओरिजनेटिंग पॉइंट से 3 घंटे लेट होगा।
》ट्रेन का रूट बदल दिया गया हो और यात्री इस रूट पर यात्रा नहीं करना चाह रहे हों।
》ट्रेन का रूट बदल दिया गया हो और रास्ते में बोर्डिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन दोनों ही ना हो।
》अगर किसी वजह से ट्रेन में उस कोच को नहीं जोड़ा गया हो जिस कोच में यात्री का रिजर्वेशन था और यात्री को सेम क्लास में अकोमोडेशन नहीं दिया जाता है।
》 अगर यात्री को लोअर क्लास में जगह दे दिया हो और यात्री इसमें जाने का इच्छुक नहीं हो।
क्या ऑनलाइन टिकट से यात्रा करने के दौरान कोई पहचान पत्र रखना जरूरी है?
ऑनलाइन टिकट से यात्रा करने के दौरान आप कोई पहचान पत्र जरूर रखें जैसे आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, इत्यादि।
ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?
टिकट की बुकिंग आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट ,इत्यादि से कर सकते हैं।
क्या ऑनलाइन टिकट महंगा होता है ?
ऑनलाइन टिकट ऑफलाइन टिकट से महंगा होता है क्योंकि बैंक इसमें अपना ट्रांजैक्शन चार्ज जोड़ देता है।
क्या सीनियर सिटीजन को रियायत दी जाती है?
58 साल से ऊपर की महिला को 50 % और 60 साल के ऊपर पुरुष को रिजर्वेशन कराने पर 40 % रियायत दिया जाता है।
आरक्षित सीट पर सोने का समय क्या है?
आरक्षित सीट पर सोने का समय 9:00 बजे रात से लेकर सुबह 6:00 बजे तक होता है।
क्या ट्रेन का टाइम बदल सकता है?
बहुत कारणों से ट्रेन का टाइम बदल सकता है। ऐसे में असुविधा से बचने के लिए यात्री ट्रेन डिपार्चर का सही टाइम, यात्रा के दिन जरूर पता कर लें.
क्या रिजर्वेशन ट्रेन खुलने के दिन ले सकते है?
रिजर्वेशन ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले तक करा सकते हैं।ट्रेन खुलने से पहले भी टिकट कलक्टर से रिज़र्वेड टिकट ले सकते हैं अगर कोई सीट खाली हो तो।
महिने में ऑनलाइन कितने टिकट बुक कर सकते है?
8:00 a.m. से 10:00 a.m. के बीच सिर्फ दो टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। एक ID पर अधिकतम 6 टिकट ही बुक करा सकते हैं।
आधार वेरीफाइड पर्सन महिने में 12 टिकट तक बुक करा सकते हैं
क्या ट्रेन में यात्रा करते समय यात्री का बीमा कराया जाता है?
इण्डियन रेलवे में रिजर्वेशन कराने पर यात्री को दिया जाता है सिर्फ 92 पैसे में10 लाख का बीमा कवर।
कहां मिलेगा बर्थ नंबर?
टिकट पर आरएसी ,वेट लिस्ट और कंफर्म बर्थ का नंबर प्रिंटेड होता है
क्या ऑनलाइन वेटलिस्ट अलाउड है?
अगर ऑनलाइन वेटलिस्ट टिकट चार्ट तैयार होने तक कंफर्म नहीं हो पाए तो टिकट इनवेलिड हो जाएगा और पूरी राशि अकाउंट में वापस आ जाएगी।


Shopping With us and Get Heavy Discount Click Here |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |