Sarvan Kumar 27/10/2020
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 27/10/2020 by Sarvan Kumar

दोस्तों आप मोबाइल खरीदने दुकान पहुँचते है और दुकानदार से सबसे सस्ता Samsung Smart Phone दिखाने के लिए कहते हैं तो वो आपके सामने M01 Mobile रख देता है। आप सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ये कौन सा मोबाइल है,इसके फीचर्स क्या है, कैमरा कैसा है….. क्या ये मोबाइल लेना ठीक रहेगा? आइये जानते हैं Samsung M01 कैसा mobile है? Samsung M01 phone review.

Samsung M01 phone review

इस Mobile का review जानने से पहले आइये जानते हैं इस mobile के key specifications.

Samsung Galaxy M01 Key Specs

Display: 5.71-inch (720×1560)
Processor: Qualcomm Snapdragon 439
Front Camera: 5MP
Rear Camera: 13MP( f/2.2 aperture) + 2MP(f/2.4 aperture)
RAM:3GB
Storage: 32GB, Expandable via microSD card (up to 512GB)
Battery Capacity:4000mAh
OS: Android 10

Bluetooth:Bluetooth v4.2, A2DP, LE

Wi-Fi: Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, hotspot

Location Technology:GPS, Glonass, Beidou, Galileo

NFC & Radio:No & Yes

USB: microUSB 2.0, USB On-The-Go

SIM: SIM 1 + SIM 2 + MicroSD

Samsung M01 phone review

दोस्तों, Gadgets 360 Samsung Galaxy M01 User Reviews and Ratings के अनुसार इस मोबाइल को 3.8 रेटिंग मिला है। Users का कहना है कि ये कम दाम में अच्छा मोबाइल है। इसकी Battery life भी ठीक-ठाक है। अगर कैमरे की Quality की बात करें तो इसे आप बहुत अच्छा तो नहीं कह सकते पर औसत जरूर है। आप अगर अच्छे कैमरे के लिए फोन लेना चाहते हैं तो इस फोन को बिल्कुल ना लें। इस मोबाइल की जो सबसे खास बात है इसका Size। इस फोन का साईज ना ज्यादा बड़ा है ना ज्यादा छोटा, यह मोबाइल आपके हाथों में बिल्कुल फिट आएगा। इस मोबाइल को आप आसानी से अपने जेब में रख सकते हैं और एक हाथ से भी काम कर सकते हैं। ज्यादातर लोग super handy होने के कारण ही इस फोन को खरीद रहे हैं। यह फोन old age लोगों के लिए काफी अच्छा है ,उन्हे बड़े फोन को handle करने में दिक्कत होती है। तो आप यह फोन अपने मम्मी, पापा को gift कर सकते हैं वे बहुत खुश होंगे।

Samsung M01 phone में क्या नहीं है?

Security की बात करें तो इसमें fingerprint scanner नहीं है, Face unlock सही से काम नहीं करता है। आपको pattern या pin unlock से ही काम चलाना होगा। यह फोन fast charging support नहीं करता full Battery Charge होने में लगभग 3.5 घंटे लगा सकता है।

Samsung में 10000 के अंदर मोबाइल 

Samsung Galaxy M01 smartphone  को 2nd June 2020 को launch किया गया था। यह फोन Amazon, Flipkart जैसे online platforms पर उपलब्ध है।यह फोन आपको 10000 के अंदर 9000 के आस पास में मिल जाएगा।

तो क्या लेना चाहिए?

अगर आप एक Branded handy मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो यह फोन जरूर लें। दाम के अनुसार फोन के सारे फीचर्स ठीक-ठाक ही हैं। यह फोन आपको निराश नहीं करेगा।

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.

Leave a Reply