
Last Updated on 25/06/2020 by Sarvan Kumar
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हरफनमौला तेजप्रताप यादव फिर चर्चा में हैं। उन्हे पिता के दो ऑप्शंस में से एक का चयन करना है। तेजप्रताप आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। वह इस बार विधान परिषद में जाना चाहते थे। बिहार में विधान परिषद के लिए नौ सीटों पर चुनाव होना है और तेजप्रताप इस बार विधान परिषद के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे। आपको बता दें कि फिलहाल तेजप्रताप महुआ सीट से विधायक हैं।
ऐसा लगता है कि इस बार उन्हे महुआ सीट से हार का डर सता रहा है इसलिए वह किसी और जगह से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
तेजप्रताप का विधान परिषद का चुनाव लड़ना पार्टी नेतृत्व को पसंद नहीं आया। पार्टी परिवारवाद का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। बिहार में अकटूबर-नवम्बर में विधानसभा के लिए चुनाव होना है।
तेजप्रताप वर्तमान में महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पिछली बार जदयू-राजद ने मिल कर चुनाव लड़ा था इसलिये वह आसानी से जीत गऐ। इस बार वह किसी सुरक्षित जगह से चुनाव लड़ना चाहते थे। पिता के कहने पर उन्होंने बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव लड़ना तय किया है।
