
Last Updated on 14/05/2022 by Sarvan Kumar
गठबंधन सरकार (coalition government) सरकार का एक रूप है जिसमें राजनीतिक दल सरकार बनाने के लिए सहयोग करते हैं. हालांकि, एक गठबंधन सरकार में कई दल शामिल हो सकते हैं, लेकिन सरकार के गठन के लिए कम से कम 2 राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी होता है. आइए जानते हैं किन परिस्थितियों में गठबंधन सरकार बनाया जाता है.
चुनाव के दौरान गठबंधन
आमतौर पर निम्नलिखित परिस्थितियों में गठबंधन सरकार का गठन किया जाता है-
1. गठबंधन सरकार का सामान्य कारण यह है कि जब चुनाव के बाद किसी एक दल को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं होता है, तो इस स्थिति में दो या दो से अधिक दल आपसी सहयोग से गठबंधन सरकार का गठन करते हैं.
2. जब दो राजनीतिक दल समान ताकत से चुनाव जीतते हैं तो ऐसे में गतिरोध उत्पन्न होने की संभावना रहती है, ऐसी स्थिति में किसी एक दल को बहुमत प्राप्त करने के लिए सहयोगी की आवश्यकता होती है. फिर दोनों दल साथ आकर एक गठबंधन सरकार का गठन करते हैं.
3. किसी राष्ट्रीय कठिनाई या संकट की स्थिति जैसे- युद्ध या आर्थिक संकट के समय भी गठबंधन सरकार बनाई जा सकती है. कभी-कभी ऐसे समय में, सभी पार्टियां मिलकर सर्वदलीय गठबंधन भी बनाती हैं.आइए जानते हैं भारतीय राजनीति में सर्वप्रथम किस चुनाव के दौरान गठबंधन की घटना सामने आई थी.
केंद्र में पहली बार गठबंधन सरकार
भारत में यदि गठबंधन सरकार के इतिहास की बात करें तो 1977 में छठे लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव का परिणाम ऐसा था कि मोरारजी देसाई के नेतृत्व में केंद्र में पहली बार गठबंधन सरकार बनीं थी. इस गठबंधन सरकार में कुल 13 दल शामिल थे. यह केंद्र में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार थी. बता दें कि राष्ट्रीय आपातकाल के बाद यह पहला चुनाव था. जनता पार्टी ने इन चुनावों में जीत हासिल की. मोरारजी देसाई ने प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और केंद्र में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनाकर इतिहास रच दिया. मोरारजी देसाई 857 दिनों के लिए (मार्च 1977 और जून 1979 के बीच) भारत के प्रधानमंत्री रहे.
राज्य में पहली बार गठबंधन सरकार
वहीं अगर राज्य में गठबंधन सरकार की बात करें तो आजादी के 20 साल बाद 15 मार्च 1967 में पश्चिम बंगाल में पहली संयुक्त मोर्चे की सरकार बनी थी. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ 1953 में आंध्रप्रदेश में गठित संयुक्त मंत्रिमंडल को राज्य स्तर पर पहला गठबंधन मानते हैं. यह गठबंधन सरकार 13 महीने में गिर गई थी. इसी प्रकार से, साल 1957 में उड़ीसा राज्य में भी गठबंधन सरकार का गठन हुआ था जो अपना कार्यकाल पूरा करने के पहले ही 1961 में बिखर गया. हालांकि इन्हें आधिकारिक रूप से गठबंधन नहीं माना गया.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |