यूं तो बिहार की राजनीति में युवा नेताओं की भरमार है, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) नई पीढ़ी के उन चंद युवा नेताओं में शामिल हैं जिनको लेकर बिहार के युवा वर्ग में अच्छा खासा आकर्षण है. यहां हम चिराग पासवान के राजनीतिक जीवन के बारे में बात ना करके, उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे चिराग पासवान की पत्नी के बारे में.
चिराग पासवान की पत्नी
चिराग पासवान बिहार (Bihar) के होनहार युवा नेताओं में गिने जाते हैं. अपने पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के राजनीतिक विरासत को संभाल रहे चिराग पासवान को “छोटे पासवान” के नाम से भी जाना जाता है. चिराग पासवान आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक हैं. उनकी गिनती देश के सबसे हैंडसम और स्मार्ट राजनेताओं में की जाती है. अपने लुक्स से यह बॉलीवुड सितारों को भी टक्कर देते हैं. उनकी पर्सनालिटी ऐसी है कि चाहे अभिनेता हो या नेता, सभी जगह फिट बैठती है. बालीवुड में एंट्री से पहले उन्होंने माडलिंग भी की है. चिराग पासवान ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हो गया कि वह वास्तव में राजनीति के लिए बने हैं. चाहे फिल्मी दुनिया हो या राजनीति, इन दोनों क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्तियों की व्यक्तिगत जिंदगी में लोगों की दिलचस्पी हमेशा से रही है. अगर कोई आकर्षक व्यक्तित्व का हो और और साथ में नामी परिवार से आता हो तो उसके पर्सनल लाइफ में लोगों की दिलचस्पी और बढ़ जाती है. ऐसा ही चिराग पासवान के साथ भी है. बिहार की राजनीति में उन्हें “बैचलर नंबर वन” माना जाता है. इंटरनेट पर उनकी शादी और अफेयर के बारे में भी सर्च किया जाता रहा है. आप भी उनकी पत्नी के बारे में जानने के इच्छुक होंगे! तो आपको बता दें कि अभी चिराग पासवान की शादी नहीं हुई है. “दैनिक भास्कर” में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पढ़ाई के दौरान उनकी एक क्लासमेट हुआ करती थी, जिनका नाम रंजना सिन्हा था. इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन कई अटकलों में रंजना को चिराग की गर्लफ्रेंड बताया गया और कहा गया कि दोनों रिलेशन में थे. रंजना के परिवार वालों को चिराग के साथ यह मिलना जुलना पसंद नहीं था. इस वजह से यह रिश्ता खत्म हो गया. साल 2011 में डायरेक्टर तनवीर खान की फिल्म “मिले ना मिले हम” से चिराग पासवान ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में चिराग पासवान के अपोजिट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) थीं. “दैनिक जागरण” की एक खबर के मुताबिक बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन दिनों चिराग पासवान के पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा थी. उनका नाम कंगना रनौत से जोड़ा गया जोकि उनके डेब्यू फिल्म की हीरोइन थीं. साथ ही उनका नाम पंजाबी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) से भी जोड़ा गया. लेकिन फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनके अफेयर्स की खबरे भी खत्म हो गईं. बहरहाल सस्पेंस की स्थिति है, लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि चिराग पासवान की शादी (Chirag Paswan Wedding) कब और किसके साथ होगी. उनकी मां भी चाहती हैं कि चिराग पासवान की शादी जल्दी हो जाए. खैर, इन सब सवालों का जवाब आने वाला वक्त ही बतायेगा, इसीलिए इंतजार कीजिए!
References;
•https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/tejashwi-yadav-meet-hand-chirag-paswan-lok-janshakti-party-know-these-five-reason-in-bihar-politics-avh
•https://www.indiatvnews.com/politics/national/handsome-men-mp-in-16th-lok-sabha-18256.html
•https://www.bhaskar.com/news/SPL-BIHEL-NEWS-chirag-paswan-early-life-and-girlfriends-5141178-PHO.html