
Last Updated on 03/04/2020 by Sarvan Kumar
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘द वायर‘ की पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने तीन ताबड़तोड़ ट्वीट करके तबलीगी जमात का बचाव किया है. जमात द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मियों से छेड़छाड़ को प्रोपेगेंडा करार देते हुए खानम ने कहा है कि जमात के लोग प्रगतिशील सोच के नहीं हैं लेकिन वो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते. मीडिया द्वारा किए गए जा रहे इस दुष्प्रचार से मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है. अगर मुस्लिमों पर हमले हुए तो इसके लिए मीडिया और अधिकारियों के चुप्पी जिम्मेदार होगी.
अपने पहले ट्वीट में अल्फा खान ने कहा कि तबलीगी भारत में सबसे प्रगतिशील लोग नहीं हैं. वास्तव में वो रूढ़िवादी और कठोर लोग हैं. लेकिन उन्होंने किसी डॉक्टर के साथ बदसलूकी या महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया है, यह मैं नहीं मान सकती.
जहां तक मैं तबलीगी जमात को जानती हूं वो निस्वार्थ लोग हैं जो भौतिकवादी दुनिया को छोड़ कर, यहां तक कि अपने परिवार को छोड़कर, धर्म और समाज की सेवा करते हैं. इसीलिए उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा बंद होना चाहिए.
Tablighis aren’t d most progressive people in India.Rather v orthodox &rigid.
But I refuse 2believe thy’ll harass doctors or molest women.
I know them as selfless individuals who leave materialistic world,even their families in service of religion/society
Stop the propaganda NOW!— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) April 3, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में शेरवानी ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि मैंने कभी अपने जीवन में उनके सोच और तौर तरीके का समर्थन किया है. हाल ही में कोरोना संक्रमण के घटना से पता चलता है कि भारत के ज्यादातर धार्मिक लोग धर्मांध हैं, चाहे वह किसी भी धर्म के हों. ना कोई ज्यादा है ना कोई कम. लेकिन मीडिया द्वारा द्वारा उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.
Having said that I have never supported their way of life or thinking.
Recent Corona incident shows they are blinded by religion as most religious people (irrespective of what religion they follow) in India are.
No more, no less.
But they do not deserve this treatment by media.— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) April 3, 2020
अपने तीसरे ट्वीट में खानम ने आरोप लगाया है कि ‘कोरोना’ से लड़ने की आड़ में तबलीगी जमात का पर्दाफाश किया जा रहा है और मीडिया मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रही है. अल्लाह ना करे कि तब्दीली जमात के इर्द-गिर्द चलाए जा रहे इस शातिर अभियान के वजह से मुस्लिमों हमला होने लगे. अगर मुस्लिमों पर हमला होता है तो इसके लिए मीडिया का दुष्प्रचार तथा अधिकारियों की चुप्पी जिम्मेदार होगी.
In the guise of ‘fighting Corona’,and ‘exposing’ Tablighi Jamat,media is targeting the entire Muslim community.
God forbid, if Muslims are attacked because of the vicious campaign around Jamat, the propaganda of media and the silence of the authorities will be responsible for it.— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) April 3, 2020
जानकारी के मुताबिक देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक आए उछाल के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार माना जा रहा है. गाजियाबाद के MGM हॉस्पिटल क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखे गए 13 जमात के लोगों पर डॉक्टरों के साथ बदसलूकी तथा महिलाओं महिला मेडिकल स्टाफ के साथ अश्लीलता का आरोप लगा है.
हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के शिकायत पर थाना कोतवाली गाजियाबाद ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आरोप लगाया है कि जमाती वार्ड में गंदे गाने सुनते हैं, महिला कर्मचारियों से बीड़ी सिगरेट मांगते हैं तथा महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं. फिलहाल पुलिस पीड़ितों के बयान के आधार पर निष्पक्ष जांच पड़ताल कर रही है.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |