
Last Updated on 01/06/2022 by Sarvan Kumar
यादव जाति के अभिनेताओं ने अपने प्रभावशाली अभिनय के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना एक अलग पहचान बनाया है. चाहे बॉलीवुड हों, दक्षिण भारतीय फिल्में हों, भोजपुरी फिल्में हों, वेब सीरीज हो या छोटा पर्दा; यादव जाति के अभिनेताओं ने अपने शानदार अभिनय से हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया है और उन्हें अपना प्रशंसक बनाया है. आइए जानते हैं कुछ प्रसिद्ध यादव अभिनेताओं के बारे में-
राजकुमार राव (Rajkumar Rao/Rajkumar Yadav):
एक नेशनल फिल्म अवार्ड, तीन फिल्म फेयर अवार्ड और एक एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड जीत चुके राजकुमार राव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. 2010 में “लव, सेक्स और धोखा” फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले राजकुमार राव ने अब तक 30 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इन्हें आज के दौर का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंटल एक्टर माना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री जहां नेपोटिज्म का बोलबाला है और बिना किसी गॉडफादर के survive करना मुश्किल है. ऐसे में केवल अपने अभिनय के दम पर राजकुमार राव ने जो मुकाम हासिल किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
नरसिंह यादव (Narsing Yadav)
नरसिंह यादव (15 मई 1963 – 31 दिसंबर 2020) एक ऐसे अभिनेता थे जो अपनी हास्य और खलनायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. मुख्य रूप से उन्होंने तेलुगु में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह तमिल फिल्मों में भी नजर आए. साथ ही उन्होंने दौड़ (1997), प्रेम कैदी (1991) और नौकर बीवी का (1983) जैसे हिंदी फिल्मों में भी काम किया.
रघुबीर यादव (Raghubir Yadav)
1957 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्मे रघुवीर यादव एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार हैं. कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके रघुवीर यादव कोअभिनेता के तौर पर तो सभी जानते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यादव एक म्यूजिक कंपोजर, गायक और डिजाइनर के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं.
राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ था. National School of Drama (NSD) के छात्र रहे राजपाल यादव ने हिंदी फिल्मों में एक हास्य अभिनेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav)
दिनेश लाल यादव निरहुआ के भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार कहा जाता है. भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में शुमार निरहुआ एक गायक और टेलीविजन प्रस्तोता अभी हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के एक लोकप्रिय अभिनेता है. भोजपुरी फिल्मों के एक टॉप अभिनेता के साथ-साथ यह एक सफल गायक, डांसर और मॉडल भी हैं.

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |