
Last Updated on 22/09/2022 by Sarvan Kumar
चिराग पासवान (Chirag Paswan) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पूर्व अभिनेता और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष हैं. पासवान दुसाध जाति से आते हैं. बिहार में दुसाध समुदाय (Dusadh) की अच्छी खासी आबादी है और इसे राजनीतिक रूप से अत्यंत ही प्रभावशाली माना जाता है. चिराग पासवान की छवि एक आक्रामक और महत्वाकांक्षी नेता के रूप में है. आइए जानते हैं चिराग पासवान की उम्र कितनी है?
चिराग पासवान की उम्र कितनी है?
चिराग पासवान का पूरा नाम चिराग कुमार पासवान है. वह दिवंगत सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के पुत्र हैं. रामविलास पासवान देश के प्रमुख राष्ट्रीय दलित नेता और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक थे. कई बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे रामविलास पासवान समाजवादी पृष्ठभूमि के बड़े नेताओं में एक थे. धीरे-धीरे इनकी गिनती एक दलित नेता के तौर पर होने लगी और यह दुसाधों के सबसे बड़े नेता बन गए. उन्हें दुसाध समुदाय का पहला बड़ा नेता माना जाता है. मंत्री बनने के साथ-साथ उनकी राजनीतिक हैसियत भी बड़ी होती गई और उनके पक्ष में पासवान वोट बैंक मज़बूत होता गया. चिराग पासवान को राजनीति अपने दिवंगत पिता से विरासत में मिली. बिहार की राजनीति में कई युवा चेहरे सक्रिय हैं, जिनके कंधों पर उम्मीदों का बोझ है. बिहार में युवा नेताओं की सूची में चिराग पासवान, प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी, कन्हैया कुमार, पुष्पम प्रिया चौधरी, नितिन नवीन आदि के नाम शामिल हैं. इन सभी युवा नेताओं की उम्र 32 से 45 साल के बीच है. अपने समर्थकों के बीच ‘युवा बिहारी’ के नाम से जाने जाने वाले चिराग पासवान पर अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने, दुसाध समुदाय के आकांक्षाओं पर खड़े उतरने और बिहार की जनता की उम्मीदों को पूरा करने की तिहरी जिम्मेदारी है. अगर उम्र की बात करें तो आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को दिल्ली में हुआ था. इस प्रकार चिराग पासवान की वर्तमान उम्र 40 साल है.
References;
http://164.100.47.194/loksabha/Members/MemberBioprofile.aspx?mpsno=4777
•https://www.bbc.com/hindi/india-54480779
•https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-meet-bihar-7-young-leader-tejaswi-yadav-prashant-kishor-chirag-paswan-kanhaiya-kumar-puspam-priya-nitin-nabin-mukesh-sahni-know-their-profile-nodmk3-4235096.html

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |
See List of: |