Ranjeet Bhartiya 24/08/2022

Last Updated on 24/08/2022 by Sarvan Kumar

बनिया बिहार में पाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण समुदाय है. राज्य के आर्थिक विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बिहार की राजनीति में भी इस समाज का अच्छा खासा प्रभाव है. आइए जानते हैं बिहार में बनिया समुदाय की जनसंख्या कितनी है?

बनिया समुदाय की जनसंख्या

वैश्य बनिया समाज का देश के आर्थिक विकास में सर्वाधिक योगदान रहा है. बनिया समुदाय के लोग अलग ही प्रवृत्ति के होते हैं. यह व्यर्थ की बातों में अपना समय बर्बाद नहीं करते. किसी से कभी झगड़ा नहीं करते, बल्कि चुपचाप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहते हैं. बनिया समाज के देशभर में सैकड़ों घटक हैं. अगर बिहार की बात करें तो प्रदेश में बनिया समाज की कई उपजातियां निवास करती हैं. बिहार में पाई जाने वाली बनिया समुदाय की प्रमुख उपजातियां इस प्रकार हैं- सूढी, मोदक/मायरा, रौंनियार, पनसारी, मोदी, कसेरा, केशरवानी, ठठेरा, कलवार (कलाल/एराकी), वियाहुत कलवार, कमलापुरी वैश्यल, माहुरीवैश्यर, बंगी वैश्य (बंगाली बनिया), तैलिक, वर्णवाल/बर्णवाल/बरनवाल, अग्रहरि वैश्य, वैश्य पोद्दार, साहु, कानू, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, अग्रवाल, गोलदार(पूर्वी / पश्चिम चंपारण), जायसवाल, कमलापुरी वायल/कमलापुरी वैश्य, सिन्दुरिया, स्वर्णकार, पटवा, आदि. हालांकि, बिहार में बनिया समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में वर्गीकृत किया गया है. लेकिन फिर भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से इनका प्रभाव है. बिहार में बनिया समुदाय के राजनीतिक प्रभाव की अगर बात करें तो बिहार के राजनीतिक समीकरण में बनिया मतदाताओं को जीत की गारंटी माना जाता है. 2015 में इस समुदाय के 16 विधायक चुनकर आए थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया. बिहार के लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जैसे भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड आदि, में इस समुदाय के लोगों की उपस्थिति है. इनमें से कई बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं. आइए अब बिहार में बनिया समाज की जनसंख्या के बारे में बात करें. इस समुदाय के लोग राज्य में अच्छी खासी आबादी होने का दावा करते हैं. आइए एक नजर निम्नलिखित आंकड़ों पर डालते हैं-

•वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद गिरीश कुमार संघी दावा करते हैं कि बिहार में वैश्य समाज की 56 उपजातियों हैं और प्रदेश में बनिया समाज की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है.

•राष्ट्रीय वैश्य महासभा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल के अनुसार, बिहार में वैश्य समाज की 27 प्रतिशत आबादी है.

•News18.com और “दैनिक भास्कर” समाचार पत्र में छपे एक लेख के मुताबिक, बिहार में बनिया की आबादी 8.2 प्रतिशत है.

•बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, बनिया बिहार की आबादी का लगभग 7 प्रतिशत है और राज्य में इन्हें पिछड़ी जातियों में गिना जाता है.

•ETVbharat.com में छपे एक लेख के मुताबिक, बिहार में बनिया समुदाय की आबादी सात से आठ फ़ीसदी है.

निष्कर्ष: भारत में 1931 के बाद जातीय जनगणना नहीं हुआ है. इसलिए अनुमान के आधार पर हीं बिहार में जातियों की आबादी का प्रतिशत बताया जाता रहा है. बिहार में जातीय सर्वे की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सर्वे की ये प्रक्रिया 28 फरवरी 2023 तक पूरी होनी है. इस जातीय जनगणना से बिहार में बनिया समेत अन्य जातियों की जनसंख्या की तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी.


Refrences:

•https://www.jagran.com/bihar/darbhanga-13083148.html

•https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/despite-having-27-percent-population-in-the-state-vaishya-society-is-marginalized-from-political-point-of-view-sanjay-jaiswal-127624046.html

•https://www.bhaskar.com/news/SPL-BIHEL-caste-data-how-much-has-changed-since-1931-5060305-NOR.html

•https://www.bbc.com/hindi/india/2014/04/140422_bihar_bjp_voters_analysis_ajit_sahi_rd

•https://hindi.news18.com/news/nation/know-th-reasion-of-nitish-kumar-demanded-population-census-on-caste-for-reservation-spl-brvj-1663643.html

•https://www.etvbharat.com/hindi/bihar/city/patna/politics-on-caste-census-in-bihar/bh20220531195737857857335

•https://www.newsnationtv.com/specials/news/bjp-on-way-to-create-solid-vote-bank-against-rjd-vaishya-and-obc-equation-in-mind-166149.html

Leave a Reply