
Last Updated on 27/06/2023 by Sarvan Kumar
भारत में कई व्यापारी समुदाय रहते हैं जो विभिन्न धर्मों से संबंध रखते हैं और भारत के विभिन्न हिस्सों में पाए जाते हैं. इन सभी व्यावसायिक समुदायों का पारंपरिक पेशा व्यापार करना रहा है. लेकिन बदलते समय के साथ व्यापार करना केवल व्यावसायिक समूहों तक ही सीमित नहीं है. आधुनिक युग में अनेक गैर-व्यावसायिक समुदाय भी बिजनेस करने लगे हैं. आइए इसी क्रम में जानते हैं कुछ ब्राह्मण बिजनेसमैन के बारे में.
ब्राह्मण बिजनेसमैन
ब्राह्मण बिजनेसमैन (Brahmin businessman) के बारे में बात करने से पहले, आइए हम भारत के प्रमुख व्यापारिक समूहों पर एक नज़र डाल लेते हैं. भारत में आमतौर पर वैश्य समाज के लोगों का कारोबार जगत पर दबदबा रहा है. भारत में महत्वपूर्ण व्यापारिक समूहों में उत्तर भारत में बनिया, मारवाड़ी और खारी, दक्षिण भारत में चेट्टियार और कोमाटी; पश्चिमी भारत में जैन, सिंधी और पारसी और बोहरा, मेमन आदि शामिल हैं.
1960 और 1970 के दशक के अंत तक कई ऐसे समुदाय व्यवसाय जगत से जुड़ने लगे जिनका पारंपरिक पेशा व्यवसाय नहीं था. ब्राह्मण भी इन गैर-व्यावसायिक समुदायों में से एक थे. पारंपरिक रूप से ब्राह्मण पुजारी के रूप में काम करते आए हैं. ब्राह्मणों के लिए बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखना कोई सामान्य बात नहीं है. लेकिन अपनी प्रतिभा, मेहनत और बुद्धिमत्ता के बल पर ब्राह्मणों ने व्यापार जगत में भी बहुत नाम कमाया है.
ब्राह्मण समुदाय से आने वाले प्रमुख बिजनेसमैन की सूची नीचे दी गई है-
•नारायण मूर्ति (Narayan Murthy)- इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक
•नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani)- इंफोसिस
•एस. गोपालकृष्णन (S. Gopalakrishnan)- इंफोसिस
•विजय माल्या (Vijay Mallya)- तथा यूबी समूह और किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष
•जयप्रकाश गौड़ (Jaiprakash Gaur)- Jaypee Group के संस्थापक
•देवेन शर्मा (Deven Sharma)- क्रिसिल बोर्ड के अध्यक्ष
•विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma)- Paytm के संस्थापक
•दिलीप दांडेकर (Dilip Dandekar)- Kokuyo Camlin Ltd के चेयरमैन और डायरेक्टर
श्रीधर वेम्बु (Sridhar Vembu)- जोहो Zoho) कॉरपोरेशन के संस्थापक और सीईओ
•अभि तलवलकर (Abhi Talwalkar)- LSI Corporation के अध्यक्ष और सीईओ
•मनोज भार्गव (Manoj Bhargava)- Innovations Ventures LLC
•विक्रान्त भार्गव (Vikrant Bhargava)- PartyGaming के सह-संस्थापक
•शीला गौतम (Sheela Gautam)- शीला फोम लिमिटेड की संस्थापक और मालिक
•लक्ष्मणराव किर्लोस्कर (Laxmanrao Kirloskar)- किर्लोस्कर ग्रुप के संस्थापक
•शांतनुराव लक्ष्मणराव किर्लोस्कर (Shantanurao Laxmanrao Kirloskar)- किर्लोस्कर ग्रुप के चेयरमैन
•तिरुवेल्लोर थट्टाई कृष्णामाचारी (T. T. Krishnamachari)- TTK समूह और Prestige के संस्थापक
•टी. एम. ए. पाई (T. M. A. Pai)- सिंडिकेट बैंक के संस्थापक
•अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई (Ammembal Subba Rao Pai)- केनरा बैंक के संस्थापक,
•टी वी सुंदरम अयंगर (T. V. Sundram Iyengar)- TVS मोटर कंपनी के संस्थापक
•विट्टल माल्या (Vittal Mallya)- यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष
•रवि पंडित (Ravi Pandit)- KPIT Technologies के सह-संस्थापक और अध्यक्षहैं
•लीना तिवारी (Leena Tewari)- USV प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष
•प्रशांत तिवारी (Prashant Tiwari)- ग्रुप के संस्थापक
•टी. वी. मोहनदास पाई (T. V. Mohandas Pai) – मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरपर्सन
•टी. एस. कल्याणरमन (T. S. Kalyanaraman)- कल्याण ज्वेलर्स एंड कल्याण डेवलपर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर
•नितिन कामथ और निखिल कामथ (Nithin Kamath and Nikhil Kamath)- Zerodha के सह-संस्थापक
References:
•University, Sheela Bhatt at the Aligarh Muslim. “Reading the Muslim mind in UP and Bihar”. Rediff. Retrieved 15 January 2022.
•Mohandas, Poornima (1 August 2008). “The Pais of Manipal — from village to overseas education”. mint. Retrieved 12 January 2022.
•”8 Most Successful Indian Family Businesses Running Over A Century”. Marketing Mind. 7 October 2019. Retrieved 15 January 2022.
•”The beautiful in a city gone askew”. The New Indian Express. Retrieved 14 December 2016. Unlike Vijay, Vittal was a private person and traditional enough to have had an arranged marriage with Lalitha Ramaiah from the same Kannada Madhwa Brahmin background as the Mallyas.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here. |