Ranjeet Bhartiya 08/03/2023

Last Updated on 08/03/2023 by Sarvan Kumar

भारत की संस्कृति हजारों साल पुरानी है. अपनी समृद्धि के कारण भारत कभी विश्वभर में प्रसिद्ध था और इसे सोने की चिड़िया कहा जाता था. भारत को अनेक बार लूटा गया तथा विदेशी आक्रमणकारियों ने अनेक बार इसकी सनातन संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया. इसके बावजूद भारत न केवल आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ता रहा बल्कि अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक ज्ञान को बचाने में भी कामयाब रहा क्योंकि कायस्थ और बनिया जैसे कई समुदाय भारत की धरती पर रहते हैं. आइए इसी क्रम में जानते हैं कायस्थ और बनिया के बारे में.

कायस्थ और बनिया

• भारतीय समाज में बनिया समुदाय अपने व्यापारिक कौशल के लिए जाना जाता है. परंपरागत रूप से बनिया समुदाय के लोग व्यापारी, बैंकर, साहूकार और वाणिज्यिक उद्यमों के मालिक रहे हैं. कायस्थ समुदाय की पहचान लेखक या मुंशी जाति के रूप में रही है. इस समुदाय के लोग अपनी बौद्धिक क्षमता और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाते हैं.

• अर्थव्यवस्था किसी भी देश का सबसे महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है. बनिया समुदाय के लोगों ने भारत के आर्थिक विकास और देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिस देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है वहां बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, भुखमरी, असमानता, अराजकता, नागरिकों अशांति का बोलबाला हो जाता है और सामाजिक व्यवस्थाएं टूट जाती है. आर्थिक पतन के गंभीर मामलों में, देश खंडित हो जाता है और बाहरी शक्तियों का गुलाम बन जाता है. भारतीय सामाजिक व्यवस्था को स्थायित्व प्रदान करने तथा देश को अखण्ड रखने में बनिया समाज के अमूल्य योगदान को उपरोक्त बिन्दुओं से समझा जा सकता है.

कायस्थ एक पढ़ा-लिखा समुदाय हैं. परंपरागत से समुदाय के लोग मुंशी का कार्य करते थे. ऐतिहासिक रूप से मुग़ल शासन के दौरान और ब्रिटिश शासन के दौरान इस समुदाय के लोगों ने न केवल मुंशी के रूप में बल्कि मंत्रियों और प्रशासकों के रूप में भी शासन प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. आजादी के बाद इस समुदाय के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और देश को आगे ले जाने का काम किया है. प्रशासनिक सेवाओं में भी इस समुदाय के लोगों की मजबूत उपस्थिति रही है जहां वे कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए समाज को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

• भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इन दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. बनिया समाज से आने वाले महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, डॉ. राम मनोहर लोहिया, देश वंधु गुप्ता जैसे महापुरुषों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वहीं स्वतंत्रता आंदोलन में कायस्थ समाज से आने वाले सुभाष चंद्र बोस और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

Leave a Reply