Last Updated on 28/10/2022 by Sarvan Kumar
बिहार हमेशा से क्षेत्रीय और देश की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है. राज्य की राजनीति जातीय समीकरण की धुरी पर घूमती रही है. पासवान (दुसाध) बिहार में राजनीतिक रूप से अत्यंत ही प्रभावशाली समुदाय है. पासवान समुदाय से आने वाले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की गिनती बिहार के सबसे होनहार युवा नेताओं में की जाती है. चिराग पासवान बिहार के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) देश के प्रमुख नेताओं में से एक थे और विशेष रूप से बिहार की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखते थे. इस आर्टिकल में हम चिराग पासवान के पारिवारिक पृष्ठभूमि की चर्चा करेंगे तथा जानेंगे कि चिराग पासवान कितने भाई हैं.
चिराग पासवान कितने भाई हैं.
वैसे तो बिहार की राजनीति में कई राजनीतिक परिवार सक्रिय हैं, लेकिन मुख्य रूप से दो राजनीतिक परिवार हैं जो बिहार की राजनीति पर हावी रहा है- लालू प्रसाद यादव का यादव परिवार और रामविलास पासवान का पासवान परिवार. तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) अपने पिता लालू प्रसाद के राजनीतिक विरासत को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान राम विलास पासवान की राजनीतिक विरासत को संभालने और आगे ले जाने के लिए प्रयासरत हैं. चिराग पासवान के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके पिता रामविलास पासवान देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक थे. “मौसम वैज्ञानिक” के नाम से प्रसिद्ध रामविलास पासवान को राजनीति का एक बहुत ही माहिर और अनुभवी खिलाड़ी माना जाता था. संभवत: वह देश के ऐसे पहले राजनेता थे जिन्होंने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया था. पासवान परिवार बिहार की राजनीति में बड़ा राजनीतिक रसूख रखता है. राम विलास का पूरा परिवार राजनीति में है. इसके अलावा इनके कुछ करीबी रिश्तेदार भी राजनीति में हैं. इनके परिवार के कई सदस्य सांसद रह चुके हैं जैसे कि भाई रामचंद्र पासवान और पशुपतिनाथ पारस, पुत्र चिराग पासवान और भतीजे प्रिंस राज. आइए जानते हैं कि चिराग पासवान कितने भाई बहन हैं. रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी राजकुमारी देवी से पासवान की दो बेटियों का नाम ऊषा और आशा हैं. रामविलास पासवान की दूसरी शादी रीना शर्मा नाम के एयर होस्टेस से हुई थी, जोकि ब्राह्मण जाति से आती हैं. दूसरी पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है- चिराग पासवान और निशा पासवान. चिराग पासवान अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी को बहुत मानते हैं; ऊषा और आशा को अपनी बहन की तरह समझते हैं. इस तरह से चिराग पासवान तीन बहनों के इकलौते भाई हैं. चिराग पासवान के भाई की बात करें तो इनका अपना कोई भाई नहीं है. इनके चचेरे भाई प्रिंस राज (Prince Raj) समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. चिराग पासवान प्रिंस राज को अपने छोटे भाई की तरह प्यार करते थे लेकिन पार्टी के विभाजन के साथ हीं दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई है.
References;
•जाति हीं पूछो साधु की!
By अंजन कुमार ठाकुर · 2022
ISBN:9789356102842, 9356102848
Publisher:Pencil
•Ruling Dynasties of Independent India – Volume 1
By RAVINDRA PADALKAR · 2021
ISBN:9781637147993, 1637147996
Publisher:Notion Press
•https://www.bhaskar.com/spl-bihel-flash-ram-vilas-paswan-wives-controversy-5135021-pho.html/