Ranjeet Bhartiya 28/09/2022

Last Updated on 28/09/2022 by Sarvan Kumar

भारत में सामाजिक स्तरीकरण (Social Stratification) का एक अनोखा रूप पाया जाता है, जिसे जाति व्यवस्था (Caste System) के नाम से जाना जाता है. भारत में हजारों जातियां निवास करती हैं. ऐसी हीं एक जाति है –पासवान (दुसाध), जिसकी वर्तमान में भारत के कई राज्यों में उपस्थिति है, लेकिन मुख्य रूप से इनका निवास स्थान पूर्वी भारत रहा है. आइए जानते हैं ‌उत्तर प्रदेश में दुसाध जाति की जनसंख्या कितनी है.

उत्तर प्रदेश में दुसाध जाति की जनसंख्या

दुसाध (Dusadh), जिन्हें पासवान (Paswan) के नाम से भी जाना जाता है, एक दलित समुदाय है जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में पाया जाता है. इन राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, उड़ीसा और बंगाल में भी दुसाध जाति के लोग निवास करते हैं. एक मत के अनुसार, पासवान एक मार्शल और योद्धा जाति हैं जो मूल रूप से राजस्थान के गहलोत (राजपूत) थे. मुगलों से पराजित होने के बाद वह देश के पूर्वी हिस्से में जाकर बस गए और धर्मांतरण करने से इंकार कर दिया. इनमें से कई पहले घरेलू सहायक के रूप में काम करते थे. इनमें से कुछ गांव में चौकीदार हुआ करते थे. यह भी कहा जाता है कि प्राचीन काल में इस समुदाय के लोग द्वारपाल का काम तथा सिपाहीगिरी करते थे. इस समुदाय के अधिकांश लोग खेतिहर मजदूर के रुप में हल चलाने, खेत बोने, फसल काटने तथा कृषि संबंधी भिन्न-भिन्न कार्य करते आए हैं. हालांकि, शिक्षा के विस्तार और रोजगार के नए अवसरों का लाभ उठाकर इस समुदाय के लोग विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं. जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यहां कई स्वर्ण जातियां, पिछड़ी जातियां तथा दलित जातियां निवास करती हैं. संख्या की दृष्टि से चमार/जाटव, पासी/राज पासी, बाल्मीकि, कोरी और कोल राज्य की प्रमुख अनुसूचित जातियां हैं. आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत दुसाध जाति को उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste, SC) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. उत्तर प्रदेश में पासवान जाति की जनसंख्या की बात करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार; राज्य में दुसाध समुदाय, जिसे अनुसूचित जाति के रूप में वर्णित किया गया है, की आबादी 230,593 दर्ज की गई थी.


References;

•Caste in Overseas Indian Communities

1967

Publisher:Chandler Publishing Company

•Accounts and Papers Volume 13

By Great Britain. Parliament. House of Lords · 1853

•”A-10 Individual Scheduled Caste Primary Census Abstract Data and its Appendix – Uttar Pradesh”. Registrar General & Census Commissioner, India. Retrieved 6 February 2017

•Chand Achhoot Ank

By Nandakiśora Tivārī · 1998

ISBN:9788171193776, 8171193773

Publisher:Rādhākr̥shṇa Prakāśana

•https://theprint.in/politics/who-are-the-paswans-upwardly-mobile-powerful-dalit-group-at-centre-of-bihar-polls-buzz/528964/

Leave a Reply