Ranjeet Bhartiya 02/09/2022

Last Updated on 02/09/2022 by Sarvan Kumar

उत्तर प्रदेश जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यहां कई समुदाय रहते हैं. वैश्य/बनिया प्रदेश में रहने वाला एक महत्वपूर्ण समुदाय है जिसकी उपस्थिति उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में है. जैसा कि हम जानते हैं कि बनिया समुदाय 350 से अधिक उपवर्गों या उपजातियों में विभाजित है. आइए जानते हैं, राज्य में वैश्य/बनिया समाज की कौन-कौन जातियां/उपजातियां पाई जाती हैं.

बनिया जाति सूची UP

उत्तर प्रदेश में पाई जाने वाली महत्वपूर्ण बनिया जातियों/ उपजातियों की सूची इस प्रकार है-

(1). अग्रहरि/अग्रहरी (Agrahari/Agraharee)

(2). गुप्ता (Gupta)

(3). जायसवाल (Jaiswal)

(4). मद्धेशिया/कानू/हलवाई (Madheshiya/Kanu/Halwai)

(5). अग्रवाल (Agrawal)

(6). वार्ष्णेय/ वैश्य बारह सैनी (Varshney/Barahseni)

(7). केसरवानी/केशरी (kesarwani/ Keshari)

(8). कसौधन (Kasaudhan)

(9). महाजन ‌(Mahajan)

(10). बर्नवाल/वर्णवाल (Barnwal/Varnwal)

(11). रस्तोगी (Rastogi)

(12). वैश्य वाणी (Vaishya Vani)

(13). माहुरी वैश्य (Mahuri)

(14). साव, साहू, तेली (Shaw, Sahu, Teli)

(15). दोसर/दूसरा वैश्य (Dosar/Dusra Vaishya)

(16). रौनियार (Rauniar)

(17). कलवार (Kalwar)

(18). ओमर बनिया/उमर/उमरे/बगरिया (Ummar /Umre/Bagaria)

(19). पोरवाल/पोरवार (Porwal/Porwar)

(20). गहोई (Gahoi)

(21). माहेश्वरी/मेश्री (Maheshwari/Meshri)

(22). नेमा‌ (Nema)

(23). वैष्णव (Vaishnav)

(24). चौधरी (Choudhary)

(25). खंडेलवाल (Khandelwal)

(26). ओसवाल (Oswal)

(27). विजयवर्गीय (Vijayvargiya)

(28). कलाल (Kalal)

(29). कलार (Kalar)

(30). शिवहरे वैश्य (Shivhare)

(31). गुलहरे वैश्य (Gulhare)

(32). कमलापुरी वैश्य (Kamlapuri)

(33). अयोध्यावासी वैश्य (Ayodhyawasi)

(34). बिनौधिया वैश्य

(35). सनमाननीय वैश्य

बता दें कि प्राचीन भारतीय वेदों और पौराणिक कथाओं के अनुसार, वैश्यों की उत्पत्ति सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के जांघों से हुई है. इनका कार्य कृषि, पशुपालन और व्यापार के माध्यम से समुदाय की समृद्धि सुनिश्चित करना था. बाद में, यह व्यापारी बन गए. उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था, सामाजिक जीवन और राजनीति में वैश्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस समुदाय के लोग प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ लोगों को अपने कारोबार से रोजगार देने का काम करते है. राजनीति की दृष्टि से वैश्य वोट बैंक को महत्वपूर्ण माना जाता है. राज्य की डेमोग्राफी वैश्यों की आबादी का कोई आधिकारिक आंकड़ा तो दर्ज नहीं हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि सूबे में तकरीबन 2-3% वैश्य हैं. [यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि इस समुदाय के लोग राज्य में 10 से लेकर 16% की आबादी का दावा करते हैं. इसमें ज्यादातर व्यापारी वर्ग आता है.]

कुल 116 विधानसभा सीटों पर वैश्य समाज के वोटों से प्रभाव है. 110 विधानसभा सीटों पर वैश्य समुदाय के 30 हजार से अधिक मतदाता हैं. 20-22 सीटों पर इस समुदाय के लोग निर्णायक भूमिका में आते हैं, यानी कि हार और जीत का फैसला करते हैं. अन्य जातियों के वोटर्स की तुलना में भले ही इनके वोटर्स का प्रतिशत (2-3%) कुछ कम हो, लेकिन खर्चों, चंदे की जरूरत, और जनसंपर्क की दृष्टि से यह समुदाय इतना प्रभावी वोट बैंक है कि हर राजनीतिक दल इन्हें अपने खेमे में चाहता है. चुनाव धनबल से लड़े जाते हैं. इसी धनबल की वजह से वैश्य समुदाय के लोगों का उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा से प्रभाव रहा है. जब राजनीतिक दलों और प्रत्याशियाें को चुनाव लड़ने और जीतने के लिए भारी भरकम चंदे की जरूरत होती है तो सबसे पहले वैश्य समाज का ही रुख करते हैं. व्यवसायिक जाति होने के कारण वैश्य समाज का परिचय और संपर्क समाज के हर वर्ग के लोगों से होता है. इसके कारण इस समुदाय के लोग चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनकी एक खास बात यह है कि यह अपने समाज के साथ-साथ दूसरे समुदायों के वोट दिलवाने में भी सक्षम होते हैं. कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, मेरठ, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर, नोएडा, मुजफ्फरनगर सीटों पर वैश्य समाज का जबरदस्त प्रभाव है.


Refrences:

•https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/in-up-assembly-elections-2022-vaish-samaj-percentage-is-less-but-most-effective-in-terms-of-election-expenses/1027263

•https://m.jagran.com/uttar-pradesh/chandauli-vaish-society-is-making-its-special-identity-in-every-field-22763171.html

•https://www.amarujala.com/india-news/up-election-2022-bjp-rajya-sabha-mp-anil-agarwal-demands-to-create-the-post-of-deputy-cm-from-vaishya-community

•https://www.amarujala.com/india-news/uttar-pradesh-assembly-election-2022-sp-akhilesh-yadav-bsp-mayawati-preparing-caste-convention-congress-priyanka-gandhi-engaged-in-wooing-vaishya-society-bjp-pm-modi

 

•https://www.indiatoday.in/impact-feature/story/natwar-goyal-addresses-the-mass-at-the-vaish-community-general-convention-held-in-new-delhi-1960422-2022-06-09

 

•https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/bhadoni/story-according-to-the-population-the-vaishya-community-should-get-political-participation-5280928.html

 

https://m.jagran.com/lite/uttar-pradesh/etawah-8502528.html

 

https://hindi.news18.com/amp/news/uttar-pradesh/lucknow-yogi-government-preparations-to-include-39-castes-in-obc-in-up-reservation-survey-ongoing-upas-3688176.html

Leave a Reply