Ranjeet Bhartiya 29/07/2022

Last Updated on 29/07/2022 by Sarvan Kumar

पाटीदार-पटेल गुजरात की एक प्रमुख जाति है. आजादी के बाद यह समुदाय देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले समुदायों में रहा है. वर्तमान परिदृश्य में इन्हें गुजरात में ब्राह्मणों, राजपूतों और बनियों के साथ उच्च जाति के रूप में गिना जाता है. आइए जानते हैं गुजरात में पटेल पाटीदार समुदाय की जनसंख्या कितनी है?

गुजरात में पटेल पाटीदार समुदाय की जनसंख्या

पटेल पाटीदार परंपरागत रूप से एक कृषक समुदाय है.यह समुदाय लेउवा, कदवा, अंजना और मटिया पटेल उपजातियों के बीच बंटा हुआ है. 80% पाटीदार लेउवा और कदवा पटेल हैं. गुजरात के लगभग सभी क्षेत्रों में दखल है. कृषि, सहकारी समितियों, छोटे और मध्यम उद्यमों और व्यापार और यहां तक की राजनीति पर समुदाय का अत्यधिक नियंत्रण और प्रभाव है.राजनीति की बात करें तो गुजरात की राजनीति पटेल पाटीदार समुदाय के इर्द-गिर्द घूमती है.
वोट बैंक का गणित कुछ ऐसा है बड़ी से बड़ी राजनीतिक पार्टियों में भी इस समुदाय को नजरअंदाज करने की हिम्मत नहीं है. गुजरात की राजनीति में पटेल पाटीदार समुदाय किंग मेकर की भूमिका में रहे हैं. प्रदेश की राजनीति में इस समुदाय की ताकत को इस बात से समझा जा सकता है कि यह जिधर मुड़ते हैं सत्ता का रुख उधर ही मुड़ जाता है. अब तक इस समुदाय के 5 लोग गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. चुनावी राजनीति में संख्या मायने रखता है. इससे यह स्पष्ट है कि गुजरात में पटेलों की अच्छी खासी आबादी है. गुजरात में पटेलों की आबादी की बात करें तो इसके बारे में अलग-अलग अनुमान लगाए जाते हैं और अलग-अलग दावे किए जाते हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं-

•हाइफ़ा विश्वविद्यालय के “Department of Asian Studies” में वरिष्ठ व्याख्याता और इज़राइली लेखक Ornit Shani किताब “Communalism, Caste and Hindu Nationalism: The Violence in Gujarat” में उल्लेख किया है कि गुजरात में पटेल पाटीदारों की आबादी 12-14% होने का अनुमान है.

•न्यूज वेबसाइट द क्विंट (The Quint) और अंग्रेजी अखबार “The Indian Express” में छपी एक रिपोर्ट की के मुताबिक, गुजरात की 6.5 करोड़ आबादी में पाटीदारों की संख्या लगभग 1.5 करोड़ है. यानी कि
पाटीदार गुजरात की कुल आबादी का लगभग 23% है.
बता दें कि 1931 की अंतिम दर्ज जाति जनगणना के अनुसार, पाटीदारों आबादी का लगभग 11-12% थी.

•न्यूज़ चैनल “TV9 भारतवर्ष” एक रिपोर्ट के मुताबिक,
गुजरात की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या (6.5 करोड़) में पाटीदारों की जनसंख्या लगभग 20 फ़ीसदी है.

•अंग्रेजी अखबार “The Hindu” में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में पटेल पाटीदार समुदाय की आबादी लगभग 15% है.


References;
•Shani, Ornit (2007). Communalism, Caste and Hindu Nationalism: The Violence in Gujarat. Cambridge University Press. p. 27.

•https://hindi.thequint.com/news/politics/hardik-patel-bjp-patidar-vote-bank-politics-gujrat-assembly-election-leuva-kadva

https://www.tv9hindi.com/opinion/suspense-on-gujarat-prominent-patidar-leader-naresh-patel-joining-congress-after-prashant-kishor-1202058.html

https://indianexpress.com/article/explained/the-unity-and-the-faultlines-leuva-and-kadva-patidars-in-gujarat-politics-7511312/

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/parties-court-patidar-leader-ahead-of-gujarat-assembly-polls/article65232127.ece

Leave a Reply