Ranjeet Bhartiya 31/08/2022
Jankaritoday.com अब Google News पर। अपनेे जाति के ताजा अपडेट के लिए Subscribe करेेेेेेेेेेेें।
 

Last Updated on 31/08/2022 by Sarvan Kumar

वैश्य/बनिया शब्द से आमतौर पर किसी विशेष जाति का बोध नहीं होता बल्कि यह शब्द उन सभी समुदायों या समूहों के लिए प्रयोग किया जाता है जो धन उधार (money lending), व्यवसाय (business) और व्यापारिक गतिविधियों (trading activities) में शामिल हैं. इस समुदाय के कई उपखंड (subdivision) हैं. बिहार में निवास करने वाला बनिया /वैश्य समाज भी कई उपजातियों में विभाजित है. आइए जानते हैं बिहार के वैश्य जाति की सूची के बारे में.

वैश्य जाति की सूची बिहार

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पूर्व सांसद डॉ. गिरीश कुमार संघी के अनुसार बिहार में वैश्य/बनिया समुदाय 56 उपजातियों (sub-castes) में बंटा हैं. बिहार में वैश्य समुदाय की महत्वपूर्ण उपजातियों की सूची नीचे दी गई है-

(1). अग्रहरि/अग्रहरी/अग्रहरि वैश्य (Agrahari/Agraharee/Agarhari)
(2). अग्रवाल (Agrawal/Aggarwal)
(3). असाटी (Asati/Asathi)
(4). बंगी वैश्य/बंगाली बनिया
(5). बर्नवाल/वर्णवाल (Barnwal/Baranwal/Varnwal)
(6). बाथम वैश्य (Batham Vaishya)
(7). चौरसिया/चोरसिया (CHOURASIA)
(8). चौधरी (Chaudhary)
(9). दोसर वैश्य (Dosar Vaishya)
(10). जायसवाल (Jaiswal)
(11). कलवार (Kalwar)
(12). ब्याहुत कलवार
(13). केसरवानी/केशरवानी/केसरी (kesharwani/kesarwani/ Kesari)
(14). कलाल-एराकी (Kalal-Araki)
(15). कमलापुरी वैश्य (Kamlapuri Vaishya)
(16). कोमटी/आर्य वैश्य (Komti/Arya vaishya)
(17). कसौधन (Kasaudhan)
(28). कांदू/कानू (Kandu/Kanu)
(29). गुप्ता (Gupta)
(20). गंधबनिक/गंधबनिया (Gandhabanik)
(21). गहोई (Gahoi)
(22). हलवाई
(23). पनसारी
(24). पोरवाल/पुरवाल (Porwal/Purwal)
(25). पटवा (Patwa)
(26). पोद्दार/वैश्य पोद्दार (Poddar)
(27). मोदक/मायरा/मोदनवाल
(28). मोदी (Modi)
(29. माहुरी वैश्य (Mahuri)
(30). मद्धेशिया/कानू/हलवाई (Madheshiya/Kanu/Halwai)
(31). महेश्वरी (Maheshwari/Meshri)
(32). महाजन (Mahajan)
(33). माली मालाकार वैश्य
(34). रोनियार (Rauniar)
(35). रस्तोगी वैश्य (Rastogi)
(36). ठठेरा
(37). नागर वैश्य
(38). लहेरी
(39). वैश्य पोद्दार
(40). वैष्णव (Vaishnav)
(41). वैश्य वाणी (Vaishya Vani)
(42). विजयवर्गीय (Vijayvargiya)
(43). वार्ष्णेय वैश्य/ वैश्य बारह सैनी (Varshney/Barahseni)
(44). सिंदुरिया बनिया
(45). साव, साहू, तेली (Shaw, Sahu & Teli)
(46). स्वर्णकार
(47). सूढ़ी वैश्य
(48). शौण्डिक
(49). तैलिक
(50). ओमर /उमर वैश्य

बता दें कि बिहार के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बनिया समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य में सामाजिक रूप से तथा जनसंख्या और आर्थिक आधार पर इस समुदाय को मजबूत माना जाता है. इस समुदाय के लोग दावा करते हैं कि प्रदेश में बनिया समुदाय की आबादी 23 से 30% तक है. बिहार की राजनीति में जातीय समीकरण का हमेशा से बहुत महत्व रहा है. यही कारण है कि वैश्य मतदाताओं को राज्य में जीत की गारंटी माना जाता है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और तारकिशोर प्रसाद इसी समुदाय से आते हैं.

Disclosure: Some of the links below are affiliate links, meaning that at no additional cost to you, I will receive a commission if you click through and make a purchase. For more information, read our full affiliate disclosure here.
 

Leave a Reply

See List of: