Ranjeet Bhartiya 07/09/2022

Last Updated on 07/09/2022 by Sarvan Kumar

हिन्दू वर्ण व्यवस्था के अनुसार भारतीय समाज को कार्यात्मक रूप से चार वर्णों में विभाजित किया गया है-ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र. वर्ण व्यवस्था के पदानुक्रम में वैश्यों (बनिया) को तीसरे स्थान पर रखा गया है और इनके व्यवसाय में मुख्य रूप से कृषि, मवेशियों की देखभाल, व्यापार और अन्य व्यवसाय शामिल हैं. वैश्य वर्ण के अंतर्गत सैकड़ों जातियां/उपजातियां आतीं हैं. इस समुदाय के लोग दावा करते हैं कि वैश्य बनिया समाज 367 घटकों व उपवर्गों में विभाजित है. अग्रवाल, अग्रहरि, कलवार, केसरवानी, खंडेलवाल, गहोई, लाला सेठ, वैश्य पोद्दार, बरनवाल, महेश्वरी, लोहिया स्वर्णकार, हलवाई आदि को वैश्य वर्ण का सदस्य माना जाता है. भारत में निवास करने वाले प्रमुख बनिया जातियों/उपजातियों की विस्तृत सूची नीचे दी गई है-

Bania caste list in hindi

A
(1). अवध-बनिया/अद्रखी
(2). असाटी
(3). अग्रहरि/अग्रहरी-वैश्य
(4). ओसवाल
(5). अग्रवाल
(6). अयोध्यावासी वैश्य
(7). ओमर बनिया/उमर/उमरे/बगरिया/उमर वैश्य

B
(8). भारभुंजा/ भुर्जी
(9). बर्णवाल/बर्नवाल/वर्णवाल
(10). बिनौधिया वैश्य
(11). बंगी वैश्य/बंगाली बनिया
(12). बाथम वैश्य
(13). ब्याहुत कलवार

C
(14). चुरिहार
(15). चौधरी
(16). चितौड़ा नागर
(17). चौरसिया/चोरसिया

D
(18). दोसर/दूसरा वैश्य

G
(19). गुप्ता
(20). गहोई
(21). गुलहरे वैश्य
(22). गंधबनिक/गंधबनिया
(23). घांची

H
(24). हलवाई

J
(25). जायसवाल

K
(26). कचेरा/कचेर
(27). कलवार
(28). कलाल
(29). कलाल-एराकी
(30). कसेरा
(31). कानू
(32). केसरवानी/केशरवानी/केशरी
(33). कंदू
(34). कोठारी
(35). कसौधन
(36). कमलापुरी वैश्य
(37). कोमटी/आर्य वैश्य
(38). खण्डेवाल/खंडेलवाल

L
(39). लहेरी/लहेरी वैश्य/लहेरा
(40). लखेड़ा/लखेर
(41). लाड बनिया

M
(42). मोदी
(43). महुरी-वैश्य
(44). मोध घांची
(45). मारवाड़ी
(46). माहेश्वरी/मेश्री
(47). मद्धेशिया
(48). महाजन
(49). मेड़तवाल
(50). माली/ मालाकार वैश्य
(51). मोदक/मायरा/मोदनवाल

N
(52). नागर वैश्य
(53). नेमा‌

P
(55). पंसारी
(56). पटवा
(57). पौद्दार/वैश्य पोद्दार
(58). पोरवाल/पोरवार/
(59). पद्मावती पोरवाल

R
(60). रौनियार
(61). रस्तोगी
(62). राठी बनिया

S
(63). शाह
(64). शिवहरे वैश्य
(65). शौण्डिक
(66). सूड़ी
(67). सिंदूरिया-बनिया
(68). सोनार/सुनार/सोनी/स्वर्णकार
(69). सरौगी
(70). श्रीमाली
(71). साव
(72). साहू
(73). सनमाननीय वैश्य

T
(74). ठठेरा
(75). तेली
(76). तमेरा, तांबत्कर/ताम्रकार तामेड़, तामरिया, ताम्रकर
(77). तेली-साहू
(78). तेली-राठौड़
(79). तैलिक
(80). भरवा तेली

U
(81). उनाई साहू

W
(82). वैश्य कपाली
(83). वार्ष्णेय/ वैश्य बारह सैनी
(84). वैश्य वाणी
(85). विजयवर्गीय
(86).वैष्णव


Refrences:

https://m.jagran.com/uttar-pradesh/chandauli-vaish-society-is-making-its-special-identity-in-every-field-22763171.html

Leave a Reply