
Last Updated on 25/12/2022 by Sarvan Kumar
हरियाणा उत्तरी भारत में स्थित एक महत्वपूर्ण राज्य है. हरियाणा की वैदिक भूमि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उद्गम स्थल होने का गौरव प्राप्त है. राज्य में विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं. राज्य में हिंदुओं की कई महत्वपूर्ण जातियां निवास करती हैं. राज्य में सैनी जाति की महत्वपूर्ण आबादी है. आइए इसी क्रम में जानते हैं हरियाणा में पाए जाने वाले सैनी जाति के गोत्रों के बारे में.
Saini gotra in Haryana
हरियाणा में हिंदुओं की अहीर बहुसंख्यक आबादी है जो विभिन्न जातियों में विभाजित है. हरियाणा में सैकड़ों हिंदू जातियां रहती हैं, जिनमें जाट, राजपूत, गुर्जर, सैनी, पासी, अहीर, चारण, बिश्नोई, हरिजन, अग्रवाल, ब्राह्मण, खत्री और त्यागी उल्लेखनीय हैं. जाट हरियाणा में सबसे शक्तिशाली और समृद्ध जाति हैं और 1 नवंबर, 1966 में इसके गठन के बाद से राज्य पर शासन कर रहे हैं.
सैनी जाति की बात करें तो देश के स्वतंत्रता आंदोलन में और आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में सैनी समाज का योगदान सराहनीय रहा है. सैनी समुदाय को हरियाणा राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रूप में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिनिधित्व दिया जाता है. सैनी समुदाय की कुरुक्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है और यहां चुनाव के नतीजे तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. सैनी समाज से आने वाले राजकुमार सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं.
अन्य हिंदू जातियों के भांति सैनियों से भी विवाह के समय गोत्र के बारे में पूछताछ की जाती है. आमतौर पर सैनी समुदाय में खुद, मां, दादी और नानी के गोत्र को छोड़ कर रिश्ता तय किया जाता है. हालाँकि कई जगहों पर यह निर्णय लिया गया है कि विवाह तय करते समय केवल स्वयं, माँ और दादी के गोत्र पर विचार किया जाएगा. यानी शादियों में अब नानी का गोत्र विचारणीय नही रहेगा और दादी के गोत्र में शादी हो सकेगी. सैनी समाज में कितने गोत्र हैं यह बताना मुश्किल है. लेकिन सैनी समाज में 300 से अधिक प्रमुख गोत्र हैं.
हरियाणा में पाए जाने वाले सैनी समुदाय के मुख्य गोत्र इस प्रकार हैं- अग्रवाल, अटवाल, अधूपिया, कटारिया, कपूर, कपूर खत्री, कश्यप, खोवाल, खण्डेवाल, खेड़ीवाल, खडोलिया, खत्री, गढ़वाल, ग्रेवाल, गहलोत, गौर/गोड/गोराण/गोरायण, घाटावाल, चौहान, चांदोलिया, दहिया, जगदे पंवार, तंवर/तोमर/तंबर, दहिया, धवन, नरवाल, परमार, पूनिया/पूनियां, बालान,
भाटी, भारद्वाज, भगीरथ, मलिक, लाठर/लाठा, ससौदियां, सूर्यवंशी, सोलंकी, आदि.
नोट-यह सूची संपूर्ण है. यदि आपके पास हरियाणा में पाए जाने वाले सैनी समुदाय के गोत्रों के बारे में अधिक जानकारी है, तो कृपया हमें बताएं ताकि हम अपडेट कर सकें.
References:
•https://www.tribuneindia.com/news/archive/haryana/saini-vs-jats-in-k-shetra-bjp-hopes-to-romp-home-771309
•सैनी कल्याण परिषद्, भिवानी
•https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/kotputali/news/in-saini-society-marriages-will-be-held-in-three-gotras-the-people-of-the-society-took-the-decision-together-129399316.html

क्या आप भी बिना ऑफर के शॉपिंग करते हैं और करा लेते हैं नुकसान- यहाँ क्लिक कर जानें Amazon का आज का ऑफर और पाएं 83 % तक की छूट! |
Disclaimer: Is content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे। jankaritoday.com, content में लिखी सत्यता को प्रमाणित नही करता। अगर आपको कोई आपत्ति है तो हमें लिखें , ताकि हम सुधार कर सके। हमारा Mail ID है jankaritoday@gmail.com. अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद Read Legal Disclaimer |